स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधार पर डीएम ने दिया ज़ोर

जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 12, 2025 9:34 PM
feature

बिहारशरीफ. जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की प्रगति, दवा आपूर्ति, मानव संसाधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति और जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति की गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य के 25 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 24 भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के सभी अस्पतालों में दवा आपूर्ति एवं वितरण को सुचारू बनाए रखने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. टीकाकरण अभियान की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया, परंतु कुछ क्षेत्रों में कम टीकाकरण दर पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई. डीएम श्री कुमार ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. आमजन को समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित करना सभी की जवाबदेही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का मासिक निरीक्षण अनिवार्य होगा और प्रदर्शन के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी. इसके साथ ही, डिजिटल रिकॉर्डिंग और स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम तथा संबंधित तकनीकी कर्मी उपस्थित थे. जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए आम जनता तक बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए सजग और सक्रिय है. बिहारशरीफ. जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए. बैठक में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और स्वास्थ्य एवं कल्याण केंद्र की प्रगति, दवा आपूर्ति, मानव संसाधन, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण कार्यक्रम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजनाओं की स्थिति और जननी सुरक्षा योजना जैसी योजनाओं की कार्यान्वयन स्थिति की गहन समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य के 25 भवनों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष 24 भवनों का निर्माण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अतिरिक्त जिले के सभी अस्पतालों में दवा आपूर्ति एवं वितरण को सुचारू बनाए रखने के लिए भी जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए. टीकाकरण अभियान की प्रगति पर उन्होंने संतोष जताया, परंतु कुछ क्षेत्रों में कम टीकाकरण दर पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने को कहा गया। जननी सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को समय पर और सुलभ सेवाएं उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई. डीएम श्री कुमार ने दो टूक कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा. आमजन को समय पर, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलें, यह सुनिश्चित करना सभी की जवाबदेही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों का मासिक निरीक्षण अनिवार्य होगा और प्रदर्शन के आधार पर जवाबदेही तय की जाएगी. इसके साथ ही, डिजिटल रिकॉर्डिंग और स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए आवश्यक तकनीकी सुधार के निर्देश भी दिए गए हैं. इस बैठक में सिविल सर्जन सहित जिला स्वास्थ्य समिति के वरीय अधिकारी, बीएचएम, बीसीएम तथा संबंधित तकनीकी कर्मी उपस्थित थे. जिला प्रशासन स्वास्थ्य सेवा के हर पहलू को गंभीरता से लेते हुए आम जनता तक बेहतर सुविधा पहुंचाने के लिए सजग और सक्रिय है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version