राजगीर. थाना क्षेत्र के चमरडीहा निवासी एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मृतक की पहचान राकेश कुमार (32 वर्ष) के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार घटना का कारण घरेलू विवाद है. राजगीर थानाध्यक्ष रमण कुमार ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के अनुसार शनिवार को राकेश कुमार और उनकी पत्नी से किसी पारिवारिक मुद्दे पर विवाद हुआ था. इसके बाद राकेश अपने गांव के ही चमरडीहा पइन के किनारे एक पेड़ की डाल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया. शनिवार को जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तब परिजनों द्वारा उसे खोज की जाने लगी। इसी दौरान किसी ने चमरडीहा पइन के किनारे के एक पेड़ में फंदे से लटका हुआ देखा. घटना की सूचना तुरंत राजगीर थाना पुलिस को दी गई. राजगीर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बिहारशरीफ भेज दिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पारिवारिक कलह इसका कारण बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. मृतक की पत्नी और परिजनों के बयान दर्ज किये जा रहे हैं. चमरडीहा गांव में इस दुखद घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है. इलाके में शोक का माहौल है. लोग स्तब्ध हैं कि एक मामूली विवाद ने एक परिवार को ऐसी त्रासदी में डाल दिया.
संबंधित खबर
और खबरें