राजगीर. प्रखंड के मेयार पंचायत में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत कई विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास मंगलवार को किया. इन योजनाओं का उद्देश्य गांवों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ बनाना एवं ग्रामीण जीवन को सुविधा युक्त बनाना है. कंचनपुर गांव में राजकुमार के घर से देवी स्थान तक ढक्कन सहित नाली और पीसीसी का उद्घाटन हुआ. नंसुतविगहा में मेन रोड से कृष्ण के घर होते हुए पानी टंकी तक पीसीसी ढलाई कार्य का शुभारंभ हुआ. किसुनाई विगहा में पेवर ब्लॉक का कार्य सत्येंद्र के घर से अजय व रितलाल के घर तक किया गया. राजा विगहा के उच्च विद्यालय में पेवर ब्लॉक व बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य का उद्घाटन हुआ. लोहार विगहा में हजारी मांझी से अशोक महतो व मनोज मांझी के घर तक पीसीसी ढलाई का शिलान्यास हुआ. वहीं राजा विगहा विद्यालय में बाउंड्री वॉल निर्माण का उद्घाटन किया गया. देवकी विगहा में संजीव यादव के घर से श्याम सुंदर के घर तक नाली, ईंट सोलिंग व पीसीसी ढलाई कार्य का उद्घाटन हुआ. कोलबाबाद गांव में मिथलेश मांझी के घर से गोविंद मांझी के घर तक नाली व पीसीसी ढलाई कार्य की शुरुआत की गई. इस अवसर पर विधान पार्षद रीना यादव, पंचायत सचिव राकेश रंजन, पैक्स अध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गांवों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के संकल्प को दोहराया एवं कार्यों में तीव्रता लाने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें