अस्थावां. लोकतांत्रिक जन विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरमान देव उर्फ मुकेश धानुक ने रविवार को अस्थावां प्रखंड में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका भव्य सम्मान किया गया. मुकेश धानुक ने कहा कि पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से सभी वर्गों का सम्मान करती है. उन्होंने अति पिछड़ा, दलित और महादलित समाज को अधिकार दिलाने, पलायन रोकने और स्थानीय रोजगार को प्राथमिकता देने की बात कही। साथ ही प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सरकार को घेरा. कार्यकर्ताओं को सतर्क और एकजुट रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि विरोधी तत्व बैनर-पोस्टर फाड़कर और धमकियों से डराने की कोशिश कर रहे हैं. प्रदेश उपाध्यक्ष विरमणी मंडल ने पार्टी को मजबूत करने की अपील की. महासचिव व भावी प्रत्याशी सीताराम सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि अति पिछड़ा और दलित समाज अब भी हाशिए पर है, और 2025 में बदलाव जरूरी है. संरक्षक श्रीकांत प्रसाद ने जदयू के अपने अनुभव साझा करते हुए नई पीढ़ी को नेतृत्व देने की बात कही. इस अवसर पर कई पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें मुकेश कुमार (प्रखंड अध्यक्ष), शिवनंदन रविदास, सूर्यमणि सिंह, बब्लू कुमार, सुजीत कुमार प्रमुख हैं.
संबंधित खबर
और खबरें