सैनिकों के अपमान के विरुद्ध इंडिया गठबंधन ने निकाला प्रतिरोध मार्च

इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल सीपीआइ, राजद, कांग्रेस, सीपीआइ माले, सीपीएम एवं वीआइपी ने भाजपा के मंत्री द्वारा की गयी भारतीय सेना के अपमान के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:00 PM
an image

शेखपुरा. इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल सीपीआइ, राजद, कांग्रेस, सीपीआइ माले, सीपीएम एवं वीआइपी ने भाजपा के मंत्री द्वारा की गयी भारतीय सेना के अपमान के विरुद्ध प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च कांग्रेस आफिस से निकलकर पटेल चौक, कटरा बाजार एवं चांदनी चौक होते हुए समाहरणालय के मुख्य द्वार तक पहुंचा. जहां इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भाजपा के मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. आतंकवाद मुर्दाबाद, देश की सेनाओं कि खिलाफ अभद्र भाषा बोलने वाले भाजपा मंत्री को गिरफ्तार करो, देश की एकता एवं अखंडता के लिए हम-सब एकजुट हैं. हिंदू-मुस्लिम, सिख -ईसाई आपस में हम भाई-भाई, इंडिया गठबंधन जिंदाबाद का जमकर नारा लगाया. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा के लिए हम सब लोग एकजुट हैं. देश के अंदर आतंकवाद की समाप्ति के लिए इंडिया गठबंधन दलगत भावना से ऊपर उठकर केन्द्र की सरकार को सहयोग करने के लिए तत्पर है. वहीं भाजपा के सरकार के मंत्री और कुछ नेताओं के द्वारा देश की एकता अखंडता को खंडित करने का लगातार साजिश रचा जा रहा है. उदाहरण के लिए देशहित में जान की बाजी लगाकर आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन सिंदूर का नेतृत्व करके जीत हासिल करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी के ऊपर आपत्तिजनक बयानबाजी से देशवासियों को टुकड़े-टुकड़े में बांटने की साजिश भाजपा कर रही है जिससे देशवासियों के दिलों पर ठेस पहुंचा है. जिसे देश की शांतिप्रिय जनता बर्दाश्त करना नहीं चाहती है. नेताओं ने कहा कि देश की एकता के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को शहादत भी देनी पड़ी तो हमलोग तैयार हैं. प्रतिरोध मार्च में इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय, राजद के जिला अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन के समन्वयक समिति के जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रधान महासचिव राम सागर यादव, राम प्रसाद महतो, राम नरेश महतो, जुदागी यादव, शंभू कुमार यादव, राज हंस, सीपीआइ माले के जिला सचिव विजय कुमार विजय, कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार मानव, सीपीएम के जिला सचिव बीरबल शर्मा, अरुण कुमार यादव, वीआईपी के जिला प्रभारी अशोक कुमार आजाद, श्रवण निराला, कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रौशन कुमार, प्रिय रंजन, सुमन कुमार, चंदन कुमार, सीपीआई के जिला सहायक जिला सचिव गुलेशवर यादव, धूरी पासवान, विश्वनाथ प्रसाद, राजेन्द्र महतो, निधीश कुमार गोलू, जीशान रिजवी, कैलाश दास, अवधेश रविदास समेत बड़ी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version