
थरथरी. स्थानीय पुरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थरथरी के भवन में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में वृद्धि को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गौरी कुमारी ने की. इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक, मध्य एवं चिन्हित उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकगण एवं पंचायतों के मुखिया उपस्थित रहे. बैठक के दौरान छह प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन शामिल है. बैठक में बिहार सरकार की जनकल्याणकारी योजना “न्याय के साथ विकास ” के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के सुदृढ़ क्रियान्वयन और हालिया पेंशन वृद्धि पर गहन चर्चा की गई. सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नालन्दा से प्राप्त निर्देशों के अनुसार, माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा पेंशनधारियों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि हस्तांतरित की जाएगी. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कार्यक्रम स्थल पर पंचायत सचिव की निगरानी में टीवी, प्रोजेक्टर एवं लैपटॉप के माध्यम से किया जाएगा. सभी कर्मियों एवं मोबिलाइजर्स को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ज्यादा से ज्यादा पेंशन लाभार्थी एवं उनके परिवारजन इस कार्यक्रम में भाग लें. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुँचाने को प्रतिबद्ध है. इसी क्रम में सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि को जून 2025 से ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है. यह बढ़ी हुई राशि 11 जून को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी, जिससे थरथरी प्रखंड के हजारों पेंशनधारियों को सीधा लाभ मिलेगा. इस अवसर पर गौरी कुमारी ने सभी पेंशनधारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि यह वृद्धि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि यह केवल सरकार का उत्तरदायित्व नहीं, बल्कि समाज का भी नैतिक दायित्व है कि वह अपने कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में सहयोग करे. बैठक में उपस्थित प्रमुख लोग: प्रधानाध्यापक रेखा कुमारी, सुनील तांती, सुजीता कुमारी, मुखिया अरुण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि आनन्द मोहन उर्फ हप्पू, युगेश्वर कुमार एवं शैलेन्द्र कुमार यादव. उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी, विद्यालय प्रधानाध्यापकगण एवं पंचायत प्रतिनिधिगण़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है