Home बिहार सारण Chapra News : मां अंबिका भवानी मंदिर में प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Chapra News : मां अंबिका भवानी मंदिर में प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
Chapra News : मां अंबिका भवानी मंदिर में प्रशासन ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दिघवारा. प्रखंड के आमी स्थित सिद्ध शक्तिपीठ स्थल मां अंबिका भवानी मंदिर में सावन भर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ेगा और इस मंदिर में दूर दराज से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचेंगे. संपूर्ण सावन माह यह मंदिर शिव भक्तों से गुलजार नजर आएगा और फिजाओं में बोल बम, हर हर महादेव और मां अंबिका भवानी की जय आदि जयकारों की गूंज रहेगी. इतना ही नहीं सावन की हर सोमवारी को इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए अप्रत्याशित भीड़ उमड़ेगी. मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव इंतजाम किए गए हैं वहीं प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है. गंगा घाटों पर नाव और गोताखोर की तैनाती रहेगी ताकि किसी भी अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version