शेखपुरा. 2 से 8 जून तक कालाजार खोजी अभियान का संचालन शेखपुरा प्रखंड के कोसरा एवं गोसाईमढ़ी गांव में किया जाएगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह जागरूकता रथ कर रवाना कर किया. इस संदर्भ में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि शेखपुरा जिला में विगत 3 वर्षों से कोई भी कालाजार मरिज प्रतिवेदित नहीं हुआ है. यह अभियान लगातार इसलिए कराया जाता है कि कोई भी कालाजार के मरीज जल्द से जल्द चिन्हित कर उपचार कराया जा सके. यह बीमारी कालाजार एक गंभीर संक्रमण है जो लीशमैनिया परजीवी के कारण होता है और मादा बालू मक्खी (सैंडफ्लाई) के काटने से फैलता है. कुछ समय बाद, व्यक्ति में बुखार, कमजोरी, वजन घटना, भूख न लगना, प्लीहा और यकृत का बढ़ना जैसे लक्षण दिखाई देने लगते हैं. अगर इस तरह का लक्षण दिखे तो जरूर सदर अस्पताल रेफर करें, जिसे के साथ समय उपचार कराया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें