सीएम नीतीश कुमार ने जिले में कुल 62 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत जिले में कुल 62 योजनाओं का शिलान्यास किया गया.

By AMLESH PRASAD | May 20, 2025 10:07 PM
an image

बिहारशरीफ. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा मंगलवार को बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत जिले में कुल 62 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, अस्थावां विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, जिलाधिकारी शशांक शुभंकर, नगर आयुक्त दीपक कुमार मिश्रा, महापौर के अलावे नगर निकायों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष समेत सभी कार्यपालक पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. जिले में चयनित योजनाओं के तहत बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में पीसीसी, नाली व पुल निर्माण व हाइमास्क लाइट समेत कुल 25 योजना, राजगीर नगर परिषद अंतर्गत सात योजना, इस्लामपुर नगर परिषद अंतर्गत तीन योजना, हिलसा नगर परिषद अंतर्गत तीन योजना, सिलाव नगर पंचायत अन्तर्गत तीन योजना, नालन्दा नगर पंचायत अन्तर्गत दो योजना, एकंगरसराय नगर पंचायत अन्तर्गत एक योजना, परवलपुर नगर पंचायत अन्तर्गत एक योजना, हरनौत नगर पंचायत अन्तर्गत तीन योजना, चंडी नगर पंचायत अन्तर्गत दो योजना, रहुई नगर पंचायत अन्तर्गत चार योजना, अस्थावां नगर पंचायत अन्तर्गत दो योजना, सरमेरा नगर पंचायत अन्तर्गत एक योजना, पावापुरी नगर पंचायत अन्तर्गत दो योजना एवं गिरियक नगर पंचायत अन्तर्गत दो योजना शामिल है. बिहारशरीफ नगर निगम अंतर्गत चयनित प्रमुख योजनाएं : मीरदाद प्राथमिक विधालय से पुलिया तक नाला एवं पथ निर्माण. वार्ड 21 देवी सराय में एनएच-20 से प्रमोद जी के मकान तक नाला निर्माण एवं पीसीसी पथ का निर्माण. सोहसराय स्थित सूर्य मदीर के सामने पंचाने नदी की शाखा पर इन्द्रधनुषी पुल का निर्माण. वार्ड 48 मघड़ा देवी स्थान से पंचाने नदी छठ घाट तक ईट सोंलिग व पीसीसी ढलाई निर्माण भाया रविदास टोला होते हुए जोरारपुर पक्की सड़क तक. बिहारशरीफ वार्ड 03 बिचली अड़ान के निकट स्व नाजिम मास्टर साहब के घर के निकट सामुदायिक भवन निर्माण. वार्ड नं0-51 वाजितपुर प्राथमिक विधालय से एनएच (राम लखन सिंह यादव कॉलेज) तक पथ का निर्माण. वार्ड 51 सोराबीपर अनुज राउत के घर से मुकेश रविदास के घर होते हुए आर डबलूडी पथ तक पथ एवं नाला का निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट का कार्य. वार्ड 01 सोहडीह में एनएच-20 से साहडीह जाने वाले मुख्य मार्ग में बजरंगबली से हेतु कब्रिस्तान के निकट आत्मानन्द जी क मकान के पास पुलिया निर्माण सहित प्रमोद जी के मकान तक पीसीसी पथ का निर्माण. वार्ड 46 में दुर्गा स्थान संगत से हटिया होते हुए सोराबी पर मोड़ तक पथ का निर्माण. वार्ड 04 सोहसराय धर्मशाला से उतर की आर जाने वाली सड़क में विरेन्द्र प्रसाद जी के मकान से मंत्री गली होते मनीष क्लिनिक के निकट मुख्य मार्ग तक एवं सोहसराय स्थित पंचाने नदी पर निर्मित पुल के निकट से उतर की ओर जाने वाली सड़क में प्रारंभ से आर्य समाज मंदिर होते बन्धू बजार सहोखर तक कालीकरण कार्य. वार्ड 34 में किड्स केयर स्कूल होते हुए नीमगंज मुख्य मार्ग तक आवश्यकतानुसार नाली का निमार्ण एवं पीसीसी ढलाई. वार्ड 34 में संजय कुमार आएएस के मकान से चन्दन कुमार के मकान होते हुए अनिल पाठक के मकान तक नाली निर्माण एवं पीसीसी ढलाई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version