Bihar News: शराब तस्करों का नया तरीका, पुलिस लिखी गाड़ी से कर रहे तस्करी, 150 लीटर दारू के साथ 4 गिरफ्तार

Bihar News: नालंदा में पुलिस ने वह चेकिंग के दौरान पुलिस लिखी गाड़ी से 150 लीटर शराब बरामद की है. इसके साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

By Anand Shekhar | November 20, 2024 8:44 PM
an image

Bihar News: बिहार में शराब तस्कर दारू की तस्करी के नए-नए तरीके खोज रहे हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्कर अब अपने वाहनों पर पुलिस का स्टीकर चिपकाकर तस्करी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नालंदा जिले से सामने आया है. जहां सोहसराय थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुगल कुआं मोहल्ले से पुलिस लिखी एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद की है. साथ ही शराब के नशे में चालक समेत 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

150 लीटर शराब बरामद

इस बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में शराब की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू की गई. इस दौरान रात करीब दो बजे लोहगानी मोहल्ला की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो की तलाशी ली गई तो उसमें शराब की बोतलों से भरे दस बोरे मिले. इन बोरे में कुल 150 लीटर शराब थी.

गाड़ी पर सवार सभी लोग थे शराब के नशे में

थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो में लोहगानी निवासी रविन्द्र पासवान, चालक लालू कुमार, परशुराम पासवान और जीतेन्द्र पासवान सवार थे. शराब पकड़े जाने के बाद सभी को थाने लाया गया. जब जांच की गई तो पता चला कि सभी शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि पुलिस को धोखा देने के लिए वाहन पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था.

एक चर्चा यह भी

चर्चा यह भी है कि यह वाहन उत्पाद विभाग में किराये पर भी चलती है. चालक छापेमारी के बाद बरामद शराब की खेप को ठिकाने लगाने और अपने दोस्तों की मदद से बेचने जा रहा था. हालांकि, उत्पाद अधीक्षक ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया है.

Also Read: भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को 10-10 लाख का इनाम देगी बिहार सरकार, CM नीतीश कुमार का ऐलान

Also Read: Accident: कटिहार में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से जदयू नेता की मौत, परिजन का रो-रोकर बुरा हाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version