कई पैक्स के पास अब भी सीएमआर बकाया

जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में लगभग 175057 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई थी. यह जिले में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के लगभग बराबर था.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 1, 2025 9:15 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में लगभग 175057 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई थी. यह जिले में धान अधिप्राप्ति लक्ष्य के लगभग बराबर था. हालांकि जिले के पैक्सों तथा व्यापार मंडलों को ससमय सीएमआर भी राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराना था. लेकिन जिले में सीएमआर जमा करने की रफ्तार शुरू से ही धीमी रही थी. इसीलिए विभाग को सीएमआर जमा कराने के लिए दो बार तिथि में विस्तार करना पड़ा. अब विभाग के द्वारा अंतिम रूप से सीएमआर जमा करने के लिए 5 अगस्त की तिथि निर्धारित कर दी गई है. इसके बाद विभाग के द्वारा कोई तिथि बिस्तर नहीं किया जाएगा. निर्धारित तिथि के भीतर जिन समितियां के द्वारा शत- प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया जाएगा उनके विरुद्ध विधि सम्मत करवाई की जाएगी. इसके बावजूद अभी भी जिले के कई पैक्सों के द्वारा सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. अब सिर्फ चार दिन से बचे हैं. ऐसे में विभाग के द्वारा भी पूरी ताकत झोंकी जा रही है. सीएमआर जमा नहीं करने वाले समितियां से संपर्क बनाकर विभाग के द्वारा सीएमआर जमा कराने का प्रयास किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा भी लगातार सीएमआर जमा कराने के लिए पदाधिकारियों तथा समितियां के अध्यक्षों को निर्देश दिया जा रहा है. इसका कुछ सकारात्मक प्रभाव भी नजर आ रहा है. विगत 27 जुलाई को जहां जिले में 105009 मेट्रिक टन सीएमआर जमा हुआ था. वहीं 01 अगस्त तक यह बढ़कर 109214 मेट्रिक टन हो गया है. जिस उत्साह के साथ जिले की समितियों के द्वारा धान अधिप्राप्ति की गई थी, इसके विपरीत सीएमआर जमा कराने में पिछड़ रहे है. खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में जिले के कुल 203 पैक्स तथा 15 व्यापार मंडलों के द्वारा लगभग 22029 किसानों से एक लाख 75 हजार 57 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया गया था. इसके समतुल्य सीएमआर जमा कराने में जिले की समितियां हांफ रही है. तभी तो सीएमआर जमा कराने के लिए विभाग को पसीना बहाना पड़ रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी:-

धर्मनाथ प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी, नालंदा

प्रखंड———-सीएमआर(एमटी में)

बेन ——————————5213

बिन्द———————–2761

एकंगरसराय ——————-7224

हरनौत ————————–8389

इस्लामपुर ———————–12123

कतरीसराय ———————-1949

नूरसराय ————————-8073

रहुई——————————6537

सरमेरा —————————6888

थरथरी —————————–3367

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version