एसडीओ ने अनुमंडल स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
मंगलवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एसडीओ अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी.
By AMLESH PRASAD | June 10, 2025 10:33 PM
हिलसा (नालंदा).
मंगलवार को हिलसा प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एसडीओ अमित कुमार पटेल की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. इस बैठक में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में अनुमंडल के विभिन्न विभागों के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी पदाधिकारियों से सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी ली और उनसे संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इन योजनाओं को गति देना और उन्हें जन-जन तक पहुंचाना है. एसडीओ पटेल ने निर्देश दिया कि प्रखंड एवं अंचल स्तर पर सभी विभाग नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन करें और प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी बीडीओ को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, आवास योजना, पंचायत सरकार भवन निर्माण सहित सभी विकास योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा किया जाये. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आता है तो उसकी बात को गंभीरता से सुनकर उसका समाधान यथाशीघ्र किया जाना चाहिए. किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एसडीओ ने सभी कार्यालयों की स्वच्छता बनाए रखने का निर्देश भी दिया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने और सतत निगरानी बनाये रखने को कहा. इस अवसर पर बीडीओ अमर कुमार, राजदेव रजक, प्रशांत कुमार, ओम प्रकाश, मणिकांत कुमार, श्रम परिवर्तन पदाधिकारी मयूरी सिंह, बीपीआरओ स्वाति कुमारी, सीडीपीओ नीलम सिन्हा, बीसीओ संजीव मिश्रा, नवल किशोर रजक, सुजीत कुमार ब्रनवाल सहित अनुमंडल के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है