सिलाव से लाखों के बिजली का सामान गायब

स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां बिजली कंपनी के गोदाम से तीन ट्रांसफार्मर समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 28, 2025 9:24 PM
feature

सिलाव. स्थानीय सिलाव थाना क्षेत्र के हलिमचक गांव में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है, जहां बिजली कंपनी के गोदाम से तीन ट्रांसफार्मर समेत लगभग सात लाख रुपये मूल्य का सामान चोरी हो गया. घटना के बाद गोदाम की देखरेख कर रहा केयरटेकर भी फरार है. कंपनी के सुपरवाइजर ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार, बिजली उपकरण आपूर्ति से जुड़ी “विकरण ई-ली ” नामक कंपनी ने हलिमचक गांव में अस्थायी गोदाम बना रखा था, जहां बिजली के ट्रांसफार्मर और अन्य जरूरी उपकरण रखे गए थे. कंपनी के सुपरवाइजर शैलेन्द्र कुमार सिंह, जो कैमूर जिले के मुहानियां थाना क्षेत्र के भरखर गांव के निवासी हैं, ने बताया कि गोदाम की देखरेख के लिए उन्होंने राजू कुमार (पिता–चंद्रिका गिरि), निवासी–धनश्याम पकड़ी, थाना–चकिया, जिला–पूर्वी चंपारण को नियुक्त किया था. शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह जब वे गोदाम पहुंचे, तो देखा कि गोदाम का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखा सारा सामान गायब है. तीन ट्रांसफार्मर, विद्युत तार, उपकरण और अन्य सामान चोरी हो चुका था. आश्चर्य की बात यह थी कि गोदाम का केयरटेकर राजू कुमार भी मौके से गायब था. उन्हें पूरा विश्वास है कि उसी ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया. चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग ₹7 लाख आंकी जा रही है. कंपनी द्वारा घटना की लिखित सूचना सिलाव थाना को दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष मो. इरफान खां ने बताया कि मामला गंभीर है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. इस चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और व्यवसायियों में भी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version