छह और सात को शहर में कई मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी प्रतिबंधित

मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है.

By AMLESH PRASAD | July 1, 2025 10:15 PM
feature

बिहारशरीफ. मुहर्रम पर्व 2025 के अवसर पर जिले में शांति, सुरक्षा और सुचारु यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए नालंदा जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है. जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी के निर्देश पर 6 जुलाई से सात जुलाई 2025 तक विशेष यातायात नियंत्रण योजना लागू की जायेगी. इस दौरान बिहारशरीफ शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई मार्गों पर वाहनों का प्रवेश और संचालन प्रतिबंधित रहेगा. बरबीघा-शेखपुरा से पटना जाने वाली बसें. अब नकटपुरा बायपास, सोहसराय हाल्ट मोड़, पचासा होते हुए जायेंगी. बरबीघा व अस्थावां की ओर से आने वाले बड़े वाहन, बरबीघा बस स्टैंड तक ही रुकेंगे, शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा. रहुई की ओर से आने वाले बड़े वाहन, नेशनल हाई स्कूल, शेखाना तक ही जायेंगे. सोहसराय मोड़ से बड़ी दरगाह तक, सभी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. खंदक मोड़, नबाव रोड, महिला कॉलेज, भरावपर तक वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. कुमार सिनेमा, पुलपर, कटरा टीओपी, नदी मोड़ तक वाहन प्रतिबंधित. बख्तियारपुर से आने वाले बड़े वाहन, पचासा मोड़ से बायपास होकर जायेंगे.17 नंबर चौक से सोहसराय बाजार की ओर बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. बड़ी पहाड़ी बायपास मोड़ (मामू भगना के पास) से बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे. रामचंद्रपुर टीबीएस शोरूम से पूरब की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे. अंबेडकर चौक से आने वाले भारी वाहन, केवल रामचंद्रपुर बस स्टैंड तक ही जायेंगे. राजगीर मोड़ की ओर से आने वाले वाहन, कारगिल बस स्टैंड तक ही सीमित. कारगिल बस स्टैंड, अस्थायी सरकारी बस स्टैंड के रूप में कार्य करेगा. सभी सरकारी बसें यहीं से संचालन करेंगी. मंगला स्थान के रास्ते निजी बस स्टैंड की ओर कोई भी सरकारी वाहन नहीं जायेगा. एनएच बायपास सड़क, सवारी और व्यवसायिक वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग होगा. पार्किंग स्थल के लिए चिह्नित 17 नंबर लघु सिंचाई कार्यालय के पास कन्या उच्च विद्यालय, सोहसराय ईमादपुर से नई रहुई रोड मोड़ नेशनल हाइस्कूल, शेखाना सोगरा कॉलेज मैदान बरबीघा बस स्टैंड परिसर बाजार समिति परिसर कारगिल बस स्टैंड नई रहुई रोड बैरियर लगाने के स्थान किसान कॉलेज, कटहल टोला मोड़, शेखाना मोड़, मामू भगना, मंगला स्थान, मिरदाद मोड़, खैराबाद, बड़ी दरगाह टीओपी, सेराबी पर तिराहा, बाबा मणिराम अखाड़ा, पीएमएस कॉलेज मोड़ समेत 18 से अधिक स्थानों पर बैरियर स्थापित किए जायेंगे. बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी को बैरियर और पार्किंग स्थलों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है. इसमें अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को पूर्ण सहयोग देने का निर्देश है. पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बैरियर और पार्किंग स्थलों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की व्यवस्था की गयी है. यातायात थाना में भी विशेष पुलिस बल की तैनाती होगी ताकि योजना का सख्ती से पालन कराया जा सके. जिलेवासियों से अपील है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें और मुहर्रम के अवसर पर शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version