एनडीए दक्षिण भारत में साफ और उत्तर में हाफ हो गया है : दीपंकर

लंदा में सांसद और देश में सरकार बदलने का आवाहन करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किडनैप कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:40 PM
feature

राजगीर.

नालंदा में सांसद और देश में सरकार बदलने का आवाहन करते हुए भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को किडनैप कर लिया है. बिहार में भाकपा माले चार सीट पर चुनाव लड़ रही है. वह चारों सीट पर जीत हासिल करेगी. भाजपा का कॉन्ट्रैक्ट अब समाप्त हो गया है. राजगीर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में दीपांकर भट्टाचार्य ने मंगलवार को यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव समाप्ति की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे भाजपा की पोल खुल रही है. दक्षिण भारत में एनडीए गठबंधन साफ और उत्तर भारत में हाफ हो गया है. केंद्र में त्रिशंकु सरकार न बने इसके लिए देश के मतदाताओं को इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा नालंदा का चुनाव कठिन जरूर है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. नालंदा के लोग सांसद बदलने के मूड में हैं. बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश केंद्र सरकार का भविष्य तय करेगा. देश में अहंकारियों की सरकार चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 10 साल और सांसद कौशलेंद्र कुमार से 15 साल का जनता हिसाब मांग रही है. इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी डॉ संदीप सौरभ के बारे में कहा कि ये नालंदा वासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे. नालंदा के लोगों को उन्हें एक मौका देनी चाहिए. इस अवसर पर विधायक रामबली सिंह यादव, विधायक महबूब आलम, विधान पार्षद शशि यादव, इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी विधायक डाॅ संदीप सौरभ, अभिषेक कुमार उर्फ गोलू यादव, मनमोहन सिंह, अधिवक्ता विश्वनाथ प्रसाद, रामाशीष चौधरी, अनिल कुमार, रामदहीन राजवंशी, महफूज आलम, अनिल कुमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, अजय पासवान, श्रवण कुमार एवं अन्य द्वारा विचार व्यक्त किया गया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version