वन-वे रहेगा ट्रैफिक
मिली जानकारी के अनुसर निर्माण कार्य को ध्यान में रखते हुए दिनांक 30 जुलाई से 25 अगस्त तक एलआईसी मोड़ से लहेरी थाना तक का रास्ता वन-वे कर दिया गया है. इस दौरान इस रास्ते पर वाहनों का आवागमन सिर्फ एक ही दिशा में होगा.
वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
बता दें कि इस दौरान कारगिल चौक से भरावपर की ओर आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है. अब गाड़ियों को लहेरी थाना से सोहन कुआं होते हुए मछली मंडी और वहां से हॉस्पिटल चौराहा की ओर भेजा जाएगा. स्थानीय प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह रूट डायवर्जन किया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ट्रैफिक समस्या से मिलेगी निजात
बता दें कि भरावपर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिहारशरीफ के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत किया जा रहा है. इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद शहर में ट्रैफिक की समस्या में कमी आने की उम्मीद है. मुख्य रूप से कारगिल चौक, एलआईसी मोड़ और भरावपर जैसे व्यस्त रास्तों में ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में दूर होगी पीने के पानी की कल्लत, लगभग 300 करोड़ की योजना को मिली मंजूरी