विवरणिका लोकार्पण के साथ बिहार खेल विश्वविद्यालय में नामंकन की प्रक्रिया शुरू

बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले प्रोस्पेक्टस (विवरणिका) का लोकार्पण सादे समारोह में मंगलवार को किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा द्वारा लोकार्पण करते हुए इसे दुनिया का अनूठा प्रोस्पेक्टस बताया गया है.

By AMLESH PRASAD | May 27, 2025 10:17 PM
an image

राजगीर. बिहार खेल विश्वविद्यालय के पहले प्रोस्पेक्टस (विवरणिका) का लोकार्पण सादे समारोह में मंगलवार को किया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति शिशिर सिन्हा द्वारा लोकार्पण करते हुए इसे दुनिया का अनूठा प्रोस्पेक्टस बताया गया है. यह अवसर न केवल बिहार, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है. इस वर्ल्ड क्लास का बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रोस्पेक्टस की विशेषता है कि इसे न केवल पारंपरिक ढांचे में तैयार किया गया है, बल्कि इसमें वैश्विक स्तर की सोच और आधुनिक खेल शिक्षा की झलक भी है. कुलपति शिशिर सिन्हा ने कहा कि यह प्रोस्पेक्टस दुनिया के किसी भी नामचीन विश्वविद्यालय, यहां तक कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से भी अधिक उम्दा है. इस प्रोस्पेक्टस में न केवल पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी है, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास, खेल तकनीक, विज्ञान और कैरियर संभावनाओं पर भी फोकस किया गया है. डिजाइन, भाषा और प्रस्तुतिकरण में इसकी गुणवत्ता अंतरराष्ट्रीय मानकों की तुलना में कहीं बेहतर है. कुलपति ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों को केवल शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें वैश्विक स्तर का खिलाड़ी और खेल प्रबंधक बनाना है. इस पहल से यह साफ है कि बिहार खेल विश्वविद्यालय खेल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल कायम करने के लिए पूरी तरह तैयार है. देश के युवाओं को यह विश्वविद्यालय नया अवसर प्रदान करेगा. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कुलसचिव रजनी कांत ने कहा कि इस विवरणिका के माध्यम से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं प्रशिक्षकों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उपलब्ध पाठ्यक्रमों, खेल प्रशिक्षण कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं एवं छात्र सुविधाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. कुलसचिव ने कहा कि जुलाई से विश्वविद्यालय का पहला शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा. पहले अकादमिक सत्र में दो पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू की जायेगी. एथलेटिक्स और क्रिकेट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा की पढ़ाई की जायेगी. दोनों विषयों में 20-20 अभ्यर्थियों का नामांकन लिया जायेगा. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक सह डीन निशिकांत तिवारी ने कहा कि बहुत कम समय में विवरणिका तैयार किया गया है. विवरणिका में वह सब कुछ है जो एक छात्र और अभिभावक को जानकारी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के नियमानुसार नामांकन में आरक्षण देय होगा. प्रवेश के लिए मेरिट सूची अर्हक परीक्षा में प्राप्त अंक और खेल उपलब्धियां आधार होगी. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वित्त पदाधिकारी मुकेश सम्राट, परामर्शी डॉ रवि कुमार सिंह, चंदन कुमार, रौशन कुमार, अजीत कुमार के अलावे ब्रजेश कुमार पाण्डेय, यशराज, प्रशाखा पदाधिकारी सहित विश्वविद्यालय के कर्मी उपस्थित रहे. इंतजार खत्म, खेल विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आज से करें ऑनलाइन आवेदन बिहार खेल विश्वविद्यालय में 28 मई से नामांकन के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो गया है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करेंगे. ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित किया गया है. शारीरिक फिटनेस परीक्षण की जानकारी 03 जुलाई को दी जायेगी. बिहार खेल विश्वविद्यालय में शारीरिक फिटनेस और खेल दक्षता परीक्षा 10-11 जुलाई और परिणाम के प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 17 जुलाई को होगी. दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के 24 जुलाई तथा नामांकन और शुल्क भुगतान 26-27 जुलाई को करने की तिथि निर्धारित किया गया है. बिहार खेल विश्वविद्यालय में नामांकित विद्यार्थियों के शैक्षणिक सत्र 28 जुलाई से आरंभ होगा. द्वितीय चयन सूची का प्रकाशन 29 जुलाई को किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version