10 अगस्त तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराएं अधिकारी : डीएम

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सीएमआर आपूर्ति कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | August 4, 2025 10:29 PM
an image

बिहारशरीफ. जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को सीएमआर आपूर्ति कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. जिले के विभिन्न सहकारी समितियों के द्वारा क्रय किये गए धान के विरुद्ध अब तक 92.39 फीसदी सीएमआर राज्य खाद्य निगम को आपूर्ति की गयी है. जिले के 88 समितियों के पास अभी भी लगभग 315.47 लॉट चावल बकाया हैं. बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति करने का सख्त निर्देश दिया गया. विभाग द्वारा निर्धारित तिथि 10 अगस्त तक हर हाल में शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति का निर्देश दिया गया है. सीएमआर आपूर्ति की यह अवधि विस्तार अंतिम हैं. अब इसमें भारत सरकार द्वारा कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में कई समितियों द्वारा सीएमआर आपूर्ति में अभिरुचि नहीं ली जा रही है. उन्हें चिह्नित कर नोटिस निर्गत किया गया है. निर्धारित तिथि तक जिन पैक्सों द्वारा शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति नहीं की जायेगी उनके विरुद्ध धान गबन के आरोप में विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी तथा नीलाम पत्रवाद दायर किया जायेगा. बैठक में काफी कम मात्रा में सीएमआर आपूर्ति करने वाले पैक्सों को चिन्हित कर उन्हें अंतिम रूप से चेतावनी दिया गया है कि निर्धारित दैनिक लक्ष्य के अनुरूप सीएमआर तैयार कर शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित कराए. अन्यथा उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. कुछ वैसी समितियों का नाम भी प्रकाश में आया जिनके पास सीएमआर की अधिक लॉट बकाया है. वैसी समितियों में एक्सारा पैक्स 29 लॉट,पचोला पैक्स 27लॉट, नीरपुर 13 लॉट, पोखरपुर 12.23 लॉट, चेरो 11.52 लॉट, खैरा 9.49 लॉट, सारे 7.38 लॉट, ओप 8.47 लॉट, केशोपुर 08 लॉट, बरदाहा 7.30 लॉट, सांध 6.62 लॉट अवशेष सीएमआर वाले बड़े बकायेदार समितियां हैं. जिला पदाधिकारी ने उन्हें सख्त निर्देश देते हुए समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत सीएमआर नहीं गिराने वालों पर विभिन्न अधिनियमों के सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग के सभी पदाधिकारी दैनिक रूप से इसकी समीक्षा करें. समितियों के अध्यक्ष, प्रबंधक तथा मिलों के साथ बैठक कर समितियों तथा मिलों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत सीएमआर आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारी को ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का निर्देश दिया गया है. किसी भी स्तर पर कोताही बरतने वाले समितियों, मिलो तथा पदाधिकारियों के विरुद्ध निश्चित रूप से सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version