हिलसा़ हिलसा थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपित नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनीतपुर गावं निवासी रामप्रवेश यादव के 18 वर्ष से पुत्र सौरभ कुमार है. जिले में साइबर फ्रॉड का मामला लगातार की क्षेत्र में बढ़ते ही जा रहा है़ एक ताजा मामला हिलसा शहर के पटेल नगर प्रखंड कार्यालय के पास का निकलकर सामने आया है. जहां प्रखंड कार्यालय के पास स्थित सौरभ डिजिटल साइबर कैफे को सौरभ कुमार नामक पे फोन के माध्यम से 9500 ट्रांसफर किया और 9500 नकद रुपये साइबर कैप से लिया. मामला जब तुल पड़ा जब साइबर कैफे के संचालक सौरभ कुमार मोबाइल पर आये हुए 9500 कहीं ट्रांसफर नहीं कर पा रहे थे, बैंक से पता करने पर किसी मामले में पैसा लॉक बताया गया़ साइबर कैफे के संचालक के द्वारा लिखित आवेदन हिलसा थाना में दिया गया, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सौरभ नामक युवक को मंगलवार की अहले सुबह हिरासत में लेकर पूछताछ किया इस दौरान पता चला की लेनदेन के समय सौरभ नामक युवक हिलसा थाना क्षेत्र के बढपुरा गांव निवासी कारू यादव का पुत्र बताया, इसके पास इसी नाम और पता से आधार कार्ड एवं पैन कार्ड भी था, पुलिस ने जब गांव में पता किया तो इस नाम से कोई भी व्यक्ति नहीं था पुलिस ने हिरासत में पूछताछ करने के दौरान आरोपी सही पता बताया जिसमे नालंदा जिला के राजगीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनीतपुर गावं निवासी रामप्रवेश यादव के 18 वर्ष से पुत्र सौरभ कुमार है. हिलसा थाना अभिजीत कुमार एवं अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने जानकारी दिया कि गिरफ्तार आरोपी इस मामले में थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है. पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. आरोपित के पास दो मोबाइल एवं दो पर्स में सिम भी मिला है. लोगों की होगी अब सहूलिया थानाध्यक्ष व अपर थानाध्यक्ष को मिला नया नंबर लगातार लोगों की शिकायत मिलते रहते थे कि थाने का सरकारी नंबर नहीं लगता है वैसे में अब पुलिस विभाग ने पहल किया है और थानाध्यक्ष एवं अपर थानाध्यक्ष दोनों को अलग-अलग एयरटेल का मोबाइल नंबर जारी कर दिया है. अगर थानाध्यक्ष फोन ना उठा तो तत्काल अपर थानाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं, हिलसा थाना का नया संपर्क सूत्र अब थानाध्यक्ष 9031826090 व अपर थानाध्यक्ष 9031826091 है.
संबंधित खबर
और खबरें