अरियरी. प्रखंड के केमरा गांव मोड़ पर 5 दिन पूर्व हुई कृष्णा धारी की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना मंगलवार की शाम 60 वर्षीय कृष्णा धारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. लगातार छापेमारी के बाद पुलिस रविवार की दोपहर 12 बजे शेखपुरा शहर के मखदुमपुर मोहल्ले स्थित किराए के मकान से आरोपी विकास कुमार उर्फ विकास राम को पकड़ा. बताया जा रहा है कि वर्चस्व की लड़ाई में यह हत्या की गई, क्योंकि विकास के भाई शत्रुघ्न कुमार की हत्या एक साल पहले हुई थी. आरोपी की मेडिकल जांच के बाद उसे जेल भेज दिया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें