
बिहारशरीफ. नालंदा में नशे की बढ़ती लत एक गंभीर सामाजिक संकट का रूप लेती जा रही है. सोहसराय थाना क्षेत्र में नशे के इंजेक्शन के ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है. यह घटना जिले में नशे की लत के कारण हुई मौतों की बढ़ती कड़ी में एक और चिंताजनक अध्याय जोड़ती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान हविवपुरा मोहल्ला निवासी श्रवण पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. वहीं गंभीर रूप से बीमार युवक शैलेश पासवान का पुत्र सौरभ कुमार बताया जा रहा है, जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है. रहुई रोड पर बेसुध हालत में मिले दोनों युवक स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को रहुई रोड पर बेसुध हालत में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुँची डॉयल 112 की टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को बिहारशरीफ के मॉडल अस्पताल पहुँचाया. वहां चिकित्सकों ने गुड्डू कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सौरभ कुमार की स्थिति गंभीर होने पर उसे उच्च चिकित्सा केंद्र (हायर सेंटर) रेफर किया गया. नशे का इंजेक्शन बरामद, मृतक के पास से भी मिला संदिग्ध पदार्थ डॉयल 112 पुलिसकर्मियों ने बताया कि दोनों युवकों ने ड्रग्स के इंजेक्शन का सेवन किया था. घटना स्थल पर इंजेक्शन की सुई बरामद हुई, और अस्पताल में मृतक की पैंट से भी नशीला पदार्थ बरामद किया गया है. इससे स्पष्ट है कि युवकों ने जानलेवा नशे का सेवन किया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिवारजनों में कोहराम मच गया. परिजन अस्पताल पहुँचे, जहां मृतक की हालत देख भावुक माहौल बन गया. वहीं मोहल्ले और क्षेत्र में युवाओं के बीच बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को लेकर स्थानीय लोग खासे चिंतित हैं. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. वहीं दूसरे युवक का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है