सरकारी स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन

विभागीय निर्देश के अनुसार शनिवार को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी के पूर्व जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 31, 2025 8:58 PM
an image

बिहारशरीफ. विभागीय निर्देश के अनुसार शनिवार को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी के पूर्व जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. निजी विद्यालयों की तर्ज पर आयोजित इस गोष्ठी में जिले के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. विशेष रूप से गोष्ठी में शामिल होने के लिए महिला अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया. स्कूलों के द्वारा भी अभिभावकों का विद्यालय में बढ़ चढ़कर स्वागत किया गया. कहीं छात्र-छात्राओं के द्वारा अभिभावकों की आरती उतारी गई तो कहीं उनके ऊपर फूल बरसाए गए. विद्यालय में हुए भव्य स्वागत से अभिभावक हैरान रह गए. इस शिक्षक अभिभावक गोष्ठी मे सर्वप्रथम अभिभावको को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. इसके बाद विद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, छात्र-छात्राओं के पठन पाठन से संबंधित विषय वस्तु आदि पर विस्तार से चर्चा कर अभिभावकों की राय ली गई. अभिभावकों ने भी इस अवसर पर खुलकर अपने विचार रखे. शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में ग्रीष्मावकाश की लंबी छुट्टी होने जा रही है. ऐसे में बच्चों का पठन-पाठन किसी भी प्रकार से अवरुद्ध नहीं होना चाहिए. इससे बच्चों की पढ़ाई को फिर से पटरी पर लाने में काफी परिश्रम तथा समय लगता है. विभाग के द्वारा बच्चों को ग्रीष्मावकाश की छुट्टी का होमवर्क भी दिया गया है. शिक्षकों ने अभिभावकों से होमवर्क कराने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान तथा माहौल प्रदान करने का आग्रह किया गया. शिक्षकों के इस आग्रह पर अभिभावकों ने भी सहयोग का वादा किया तथा अपने-अपने बच्चों की निगरानी के साथ-साथ उन्हें पढ़ने के लिए उचित अवसर तथा माहौल देने का वादा किया.अभिभावको ने विद्यालय के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version