बारिश से गृहरक्षक भर्ती की शारीरिक जांच स्थगित, नई तिथि घोषित

जिले में गृहरक्षक पद के लिए चल रही शारीरिक सक्षमता जांच दीपनगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हुई है.

By AMLESH PRASAD | June 24, 2025 10:30 PM
feature

बिहारशरीफ. जिले में गृहरक्षक पद के लिए चल रही शारीरिक सक्षमता जांच दीपनगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है, लेकिन लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यह प्रक्रिया प्रभावित हुई है. दीपनगर स्टेडियम परिसर में लगातार बारिश के कारण दौड़ ट्रैक, लॉन्ग जंप, गोला फेंक काउंटर और निबंधन काउंटर सहित कई स्थानों पर जलजमाव हो गया है. इसी वजह से दिनांक 19 जून और 20 जून 2025 को होने वाली शारीरिक जांच आयोजित नहीं की जा सकी. जारी सूचना के अनुसार, 19 जून और 20 जून को रद्द की गई शारीरिक जांच अब क्रमशः 16 जुलाई और 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जायेगी. 19 जून के अभ्यर्थी अब 16 जुलाई को और 20 जून के अभ्यर्थी अब 17 जुलाई को अपने शारीरिक सक्षमता परीक्षण में भाग लेंगे. इस शारीरिक जांच के लिए नया प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा. अभ्यर्थियों को अपने पहले से जारी प्रवेश पत्र के साथ ही निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होना होगा. 19 जून का प्रवेश पत्र अब 16 जुलाई के लिए मान्य होगा. 20 जून का प्रवेश पत्र अब 17 जुलाई के लिए मान्य होगा. परीक्षा स्थल और समय में कोई बदलाव नहीं होगा. नयी तिथि के बावजूद शारीरिक जांच का स्थान (दीपनगर स्टेडियम) और समय पूर्ववत रहेगा. सभी अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के अनुसार समय से पहुंचकर निर्धारित प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करना है. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय से पहले स्टेडियम पहुंचें अपने प्रवेश पत्र और पहचान पत्र साथ लाएं. मौसम को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतें. किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए नालंदा जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट या सूचना पटल पर नजर बनाये रखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version