बिंद़ स्थानीय प्रखंड के बिंद बाजार में 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लास्टिक कचरा मुक्ति अभियान चलाया गया. स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पु राम ने बताया कि 22 मई से 5 जून तक स्वछ भारत अभियान (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वछ बिहार अभियान फेज टू के तहत ग्राम पंचायत राज बिंद के वार्ड संख्या आठ में प्लास्टिक सहित कचरे का उठाव किया गया. साथ ही स्थानीय लोगों से यत्र-तत्र कचरे को न फेंकने की अपील किया गया. गौरतलब है कि बिंद बाजार में आने जाने वाले लोगों द्वारा आये दिन प्लास्टिक की बोतलें, थैली आदि प्रयोग करने के बाद इधर, उधर फेंक दिया जाता है. इससे बाजार परिसर में गंदगी के साथ प्लास्टिक कचरे से पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के सप्ताहिक थीम बीट प्लास्टिक प्रदूषण के आलोक में यह अभियान गुरुवार को चलाया गया. साथ ही प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरण के नुकसान के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए स्वच्छता पर्यवेक्षक ने प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने को लेकर प्रेरित किया गया. उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ता है. प्लास्टिक के लंबे समय बाद विघटन होने पर हानिकारक रसायनों के छोड़ने के कारण हवा, पानी, मिट्टी प्रदूषित होने के कारण जलवायु परिवर्तन पर भी प्रभाव पड़ता है. अभियान में पंचायत के स्वच्छता कर्मी अर्जुन पासवान, लाली पासवान, रामवरण पासवान, चंद्रमणि रविदास, जीतन पासवान सहित सभी स्वच्छता कर्मी ने भाग लिया. साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक पप्पु राम द्वारा गोसाइ मठ मंदिर के प्रांगण में पेड़ भी लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें