प्राची, साईप्रसाद जंगावाड ने फेंसिंग में जीते स्वर्ण पदक

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में आयोजित तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतिस्पर्धा में देशभर से आए युवा फेंसर्स अपने कौशल, फुर्ती और रणनीति का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा है.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 12, 2025 10:20 PM
an image

प्रतिनिधि, राजगीर.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत राजगीर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हॉल में आयोजित तलवारबाजी (फेंसिंग) प्रतिस्पर्धा में देशभर से आए युवा फेंसर्स अपने कौशल, फुर्ती और रणनीति का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों में उत्साह और जोश देखते ही बन रहा है. लड़कियों और लड़कों की विभिन्न श्रेणियों में मुकाबला हुआ. प्रतिभागियों ने बेहतरीन तकनीक, संतुलन और तीव्र गति का परिचय दिया. तलवारों की टककर और सटीक वारों के बीच कोर्ट में रोमांचक माहौल बना रहा. हर एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष देखने को मिला. यह वही इनडोर हॉल है जहां कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. अब इसी इनडोर हाॅल में फेंसिंग जैसे तकनीकी और संयम आधारित खेल खेला जा रहा है. सोमवार को फेंसिंग के फाइनल मुकाबले रोमांचक रहे. पुरुषों की एपे और महिलाओं की फॉयल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में महाराष्ट्र और हरियाणा ने क्रमशः स्वर्ण पदक जीते. मेज़बान बिहार को भी कांस्य पदक मिला. महिलाओं की फॉयल व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की प्राची ने सेमीफाइनल में अपनी साथी तेजस्विनी को आसानी से हराया. हालांकि, फाइनल में मणिपुर की मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम के खिलाफ मुकाबला बेहद कड़ा रहा. दूसरे बाउट तक स्कोर बराबरी पर था. तीसरे बाउट में प्राची ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और मंगलेइबी को रजत से संतोष करना पड़ा. इस प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक चंडीगढ़ की प्रांशी अरोड़ा और हरियाणा की तेजस्विनी ने जीते. जीत के बाद प्राची ने कहा, “मैं खुश हूं कि मैंने यह हासिल किया है. वह हर परिस्थिति के लिए तैयार थी. शुरुआती बाउट में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन बाद में उसने नियंत्रण पाया और स्वर्ण पदक जीत लिया. इसके विपरीत महाराष्ट्र के साईप्रसाद जंगावाड ने पुरुषों की एपे व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वालिफायर से ही दबदबा बनाए रखा. उन्होंने आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया. गुजरात के मनीष कुमार चौधरी को रजत मिला। पंजाब के अश्विनी शौर्य और बिहार के रवि कुमार यादव को कांस्य पदक मिले. साईप्रसाद ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं. मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की है. अपने कोच व परिवार का समर्थन पाकर आभारी हूं. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, औरंगाबाद में प्रशिक्षण ने मेरी तकनीक और खेल में निरंतरता लाने में अहम भूमिका निभाई है.

पुरुष एपे व्यक्तिगत स्पर्धा:

मनीष कुमार चौधरी (गुजरात) ने अश्विनी शौर्य (पंजाब) को 15-14 से हराया

साईप्रसाद जंगावाड (महाराष्ट्र) ने मनीष कुमार चौधरी (गुजरात) को 15-10 से हराया

सेमीफाइनल:

मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम (मणिपुर) ने प्रांशी अरोड़ा (चंडीगढ़) को 15-14 से हराया

प्राची (हरियाणा) ने मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम (मणिपुर) को 15-11 से हराया

स्पर्धा स्वर्ण रजत कांस्य

महिला फॉयल व्यक्तिगत प्राची (हरियाणा) मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम (मणिपुर) प्रांशी अरोड़ा (चंडीगढ़), तेजस्विनी (हरियाणा)

ओलंपिक में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ एनआईएस पटियाला एथलीट सैराज ने 81 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतते हुए तीन युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े

फोटो – बिहार की अंशु कुमारी प्रतिस्पर्धा में जोर आजमाइश करती हुई

प्रतिनिधि, राजगीर.

अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (IWF) के अगले महीने भार वर्गों में बदलाव की योजना के तहत, सैराज अब अधिक वजन वर्ग में जाने की योजना बना रहे हैं. 17 साल के सैराज कहते हैं,“मैं अब 88 किग्रा वर्ग में जाना चाहता हूं, क्योंकि आईडब्ल्यूएफ के नियमों में यह बदलाव होने की संभावना है. अधिक शरीर के वजन के साथ मैं अपनी लिफ्टिंग और बेहतर कर सकता हूं. एनसीओई का हिस्सा बनने के कारण मुझे विश्वस्तरीय कोचिंग, प्रशिक्षण सुविधाएं और रिकवरी सपोर्ट मिलता है, जो एक भारोत्तोलक के लिए बेहद जरूरी है. इसके अलावा, मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए सभी खर्चों की सुविधा मिलती है. मैं खेल मंत्रालय और साई का आभार प्रकट करता हूं.”

अरुणाचल प्रदेश के तायर रोनिक ने 73 किग्रा वर्ग में 154 किग्रा का क्लीन एंड जर्क उठाकर राज्य के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता. इन खेलों में अरुणाचल प्रदेश का पहला स्वर्ण पदक है. उन्होंने कुल 267 किग्रा वजन उठाया, जो असम के हेमंता दोइमारी से सिर्फ एक किलोग्राम अधिक था. मध्य प्रदेश के हिमांशु कुशवाहा ने 255 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता. तायर ने कहा, “यह मेरी पहली खेलो इंडिया पदक है और मैं बेहद खुश हूं. मैंने पिछले तीन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक नहीं जीता था, जिससे मैं काफी निराश था. मैं पिछले साल अक्टूबर के नेशनल्स के बाद अपने गांव तक नहीं गया और खुद से वादा किया कि जब तक मैं पदक नहीं जीतूंगा, तब तक घर नहीं जाऊंगा.” युवा बालिका वर्ग 64 किग्रा में, आंध्र प्रदेश की गुज्जाला वर्षिता ने कुल 174 किग्रा वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. यह ओडिशा की टिकी मोहिनी मलिक से दो किलोग्राम अधिक था. वर्षिता, ओलंपिक पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी के गृहनगर श्रीकाकुलम से आती हैं और उनका लक्ष्य है कि वह राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करें. वर्षिता ने कहा, “मैं यहां स्वर्ण पदक जीतकर बहुत खुश हूं. मेरा अगला लक्ष्य नेशनल्स में अच्छा प्रदर्शन करना और कॉमनवेल्थ व एशियन गेम्स के ट्रायल्स में क्वालीफाई करना है. मेरी आदर्श कर्णम मैम हैं और मैं भी देश का नाम रोशन करना चाहती हूं.” दूसरी ओर, टिकी, जो ओडिशा के गंजाम जिले के मालुकुटुपुली गांव से हैं, 2021 से भुवनेश्वर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षण ले रही हैं. वह एक धान किसान मगुनी मलिक की बेटी हैं और कोच के. वेंकट लक्ष्मी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं. उनका अगला लक्ष्य ओडिशा राज्य चैंपियनशिप और फिर नेशनल चैंपियनशिप है. दिन की पहली प्रतियोगिता में, महाराष्ट्र की तनुजा सुभाष पोल ने युवा बालिका 59 किग्रा वर्ग में कुल 171 किग्रा (71 100) वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता. आंध्र प्रदेश की थरंगिनी करंगी ने 170 किग्रा वजन उठाकर रजत और असम की भावना गोगोई ने 167 किग्रा के साथ कांस्य पदक जीता. तनुजा महाराष्ट्र के सातारा जिले के कराड शहर से हैं और कोच सम्राट पवार के अधीन प्रशिक्षण लेती हैं. भावना हरियाणा के बिलासपुर स्थित कर्णम मल्लेश्वरी भारोत्तोलन अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं और उनका सपना है भारत का प्रतिनिधित्व करना.

युवा बालिका 59 किग्रा:

युवा बालक 73 किग्रा:

युवा बालिका 64 किग्रा: स्वर्ण – गुज्जला वर्षिता (आंध्र प्रदेश) 174 किग्रा, रजत – टिकी मोहिनी मलिक (ओडिशा) 172 किग्रा, कांस्य – शताब्दी भुइयां (असम) 171 किग्रा

युवा बालक 81 किग्रा: स्वर्ण – सैराज परदेशी (महाराष्ट्र) 312 किग्रा, रजत – एम तरूण (आंध्रे प्रदेश) 287 किग्रा, कांस्य – आयुष राणा (उत्तर प्रदेश) 264 किग्रा;

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version