मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में मनायी गयी प्रेमचंद जयंती

मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल किसान बाग सिपाह मोड़ में गुरुवार को महान उपन्यासकार एवं संवेदनशील लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 1, 2025 9:19 PM
an image

बिहारशरीफ. मॉडर्न शैक्षणिक समूह की शाखा मॉडर्न इंगलिश स्कूल किसान बाग सिपाह मोड़ में गुरुवार को महान उपन्यासकार एवं संवेदनशील लेखक मुंशी प्रेमचंद की जयंती मनाई गई. सभा के प्रारंभ में मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार, उपनिदेशक रंजीत कुमार सिंह एवं प्राचार्य आशुतोष रंजन पाण्डेय ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर मुंशी प्रेमचंद के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. तत्पश्चात निदेशक महोदय के द्वारा मुंशी प्रेमचंद की जीवनी एवं लेखन शैली के बारे में बताया गया. निदेशक महोदय ने उनके द्वारा लिखे गए प्रसिद्ध उपन्यासों गबन, गोदान, कफन,रंगभूमि, कर्मभूमि, सेवासदन इत्यादि की भी चर्चा की. प्राचार्य ने अपने भाषण में बच्चों को मुंशी प्रेमचंद की रचनाओं में संवेदनशीलता से अवगत कराया. उन्होंने बताया की मुंशी प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त सामंतवादी व्यवस्था एवं अन्य सामाजिक परिवेश में घटने वाली घटनाओं का चित्रण किया है. उन्होंने यह भी बताया कि मुंशी प्रेमचंद की रचनाएं काल्पनिक नहीं बल्कि समाज में घटने वाली घटनाओं से ही प्रेरित है. इस विशेष अवसर पर इस महान रचनाकार को श्रद्धांजलि स्वरुप उनकी ही रचना *बुढ़ी काकी* का नाट्य मंचन विद्यार्थियों के द्वारा किया गया. इस कहानी के माध्यम से बुजुर्गों का समाज में एवं परिवार में उपेक्षा को दिखलाया गया है. इस नाट्य मंचन में विद्यालय के वर्ग चार एवं पांच के विद्यार्थियों ने अभिनय की प्रस्तुति दी. ऋतुराज ने बुद्धीराम,अनीशा ने पोती, अनन्या ने बुढ़ी काकी, आण्वी ने बुद्धि राम की पत्नी एवं मनजीत ने बुधीराम के साथी का अभिनय किया. बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी चरित्रों का सफल प्रस्तुति दिया एवं पूरा सभा भवन इस अभिनय से आनंद विभोर हो गया. नाटक के सफल मंचन से सभा भवन में बैठे शिक्षक, शिक्षिकाओं , विद्यार्थियों एवं अभिभावक गण भाव विभोर हो गए एवं तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा भवन गुंजायमान रहा. बच्चों को अभिनय हेतु प्रशिक्षित करने में मुख्य योगदान हिंदी शिक्षक राजकुमार पाल का एवं सहायक के रूप में पिंकी कुमारी एवं प्रमोद पांडे ने दिया. इस अवसर पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं मनीष कुमार, राहुल कुमार, सिद्धनाथ पांडे, प्रवीण कुमार, वीरेंद्र कुमार, शशि रंजन कुमार, मनोज कुमार , दीपक कुमार, श्रवण कुमार, ज्योति मिश्रा, पिंकी वर्मा का सराहनीय योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version