सरकारी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने जताया विरोध

बरबीघा अंतर्गत रमनुबीघा गांव में कांग्रेस की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:59 PM
an image

शेखपुरा. बरबीघा अंतर्गत रमनुबीघा गांव में कांग्रेस की ओर से चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने राज्य सरकार की नीतियों और राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर जमकर आक्रोश जताया. इस मौके पर शेखपुरा जिले के समन्वयक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सागर पाटिल कांग्रेस के कार्यकारी ज़िलाध्यक्ष रौशन कुमार,त्रिशूलधारी सिंह, नगर अध्यक्ष सोनू कुमार ने जन आक्रोश चौपाल एवम सामुदायिक चौपाल को संबोधन किया गया. इसके साथ माई बहन मान योजना के बारे में जानकारी दी गई. जिससे महिलाओं में काफ़ी उत्साह देखा गया.चौपाल में लोगों ने कहा कि वर्तमान समय में हाल यह हो चूका है की बिना पैसे दिए कोई काम कराना टेढ़ी खीर है. पेयजल, शिक्षा, बेरोजगारी, सड़क, बिजली, जमीन सर्वे, शराबबंदी के मुद्दे पर लोगो में काफ़ी आक्रोश देखा गया. हर घर झंडा कार्यक्रम के तहत दर्जनों लोगों के घरों में जाकर झंडा लगाया गया. इस मौके पर वार्ड पार्षद सुनील सिंह , राजू कुमार, अमन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विपिन किंसक कुमार, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, बिट्टू सिंह, साकेत कुमार, संतोष कुमार, रोहित कुमार, सुमन कुमार, दीपक कुमार सहित सैंकड़ो ग्रामीण एवम कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version