राहुल गांधी अब सड़क मार्ग से आयेंगे राजगीर

लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों देशभर में "संविधान सुरक्षा " अभियान चला रहे हैं.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 4, 2025 9:48 PM
an image

राजगीर. लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों देशभर में “संविधान सुरक्षा ” अभियान चला रहे हैं. इस मुहिम का उद्देश्य भारतीय संविधान की मूल भावना की रक्षा करना तथा लोकतंत्र, सामाजिक न्याय और समानता के सिद्धांतों को मजबूत करना है. इसी क्रम में वे 6 जून को राजगीर आ रहे हैं. पहले उनकी योजना हेलिकॉप्टर से राजगीर पहुंचने की थी. लेकिन अब वे गया से सड़क मार्ग द्वारा राजगीर आयेंगे. यह जानकारी कांग्रेस अतिपिछड़ा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जहिन ने पत्रकार वार्ता में राजगीर में दी है. उन्होंने बताया कि राहुल गाँधी पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी के घर भी जायेंगे. उनके पुत्र भागीरथ मांझी से मुलाकात करेंगे. राहुल गांधी का यह अभियान खासतौर पर समाज के वंचित वर्गों जैसे कि पिछड़े, अतिपिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों की रक्षा के लिए चलाया जा रहा है. वे मानते हैं कि इन वर्गों को उनका संवैधानिक हक दिलाना ही एक सशक्त और समानता आधारित भारत के निर्माण की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि संविधान सुरक्षा सम्मेलन के माध्यम से राहुल गांधी जनता के बीच जाकर यह संदेश दे रहे हैं कि भारतीय संविधान सिर्फ एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है, जो हर नागरिक को सम्मान, अधिकार और अवसर देने की गारंटी देता है. उनका यह प्रयास संविधान को कमजोर करने की कोशिशों के खिलाफ एक मजबूत जनआंदोलन की तरह सामने आ रहा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पब्लिक सम्मेलन नहीं है. इस सम्मेलन में चिन्हित डेलिगेट्स शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि राजगीर दौरे के दौरान राहुल गाँधी एक घंटे तक राजगीर में रहेंगे. 45 मिनट वे पार्टी के प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. समाज के पिछड़े वर्गों से संवाद स्थापित करेंगे. उन्होंने कहा कि 24 जुलाई 2024 को लोकसभा में राहुल गाँधी ने जाति जनगणना का प्रस्ताव दिया था. तब भाजपाई माखौल उड़ा रहे थे. अब सरकार उसे स्वीकार कर ली है. सदियों से चली आ रही मनुवादी व्यवस्था पर प्रहार करते हुये कहा यही कारण है कि सुप्रीमकोर्ट सहित देश और प्रदेश के शीर्षस्थ पदों पर पिछड़ा, अतिपिछड़ा, महादलित और अल्पसंख्यक नहीं हैं. इसीलिये सबसे अधिक अपराधिक घटनायें उसी समुदाय के साथ होती है. इस कार्यक्रम से यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि कांग्रेस पार्टी सामाजिक न्याय को प्राथमिकता देकर देश की राजनीतिक दिशा को नया मोड़ देना चाहती है. इस अवसर पर कांग्रेस अति पिछड़ा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शशिभूषण पंडित, वंचित दलित एक्टिविस्ट डाॅ संजय बाल्मीकि, पूर्व विधायक अनिल सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला, कांग्रेस नेता श्यामदेव राजवंशी, शिवनंदन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version