Women’s Asian Hockey Championship: राजगीर में आज से हॉकी के महामुकाबले का आगाज, सीएम नीतीश करेंगे उद्घाटन

Women's Asian Hockey Championship: राजगीर में सोमवार से वीमेंस एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले का महा आगाज होगा. इसके लिए राजगीर खेल परिसर का हॉकी स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है. खेल परिसर के साथ पूरे राजगीर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

By Anand Shekhar | November 11, 2024 7:06 AM
an image

Women’s Asian Hockey Championship: बिहार में पहली बार आयोजित हो रहे एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए राजगीर सज-धज कर तैयार है. इस चैंपियनशिप का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार शाम 4:15 बजे करेंगे. टूर्नामेंट के लिए बिहार खेल अकादमी और बिहार खेल विश्वविद्यालय से लेकर राजगीर के होटल, सरकारी व गैर सरकारी भवन, मंदिर, पार्क, सड़क आदि को बिजली की रोशनी और झालरों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. स्टेट हाइवे से लेकर खेल परिसर तक सड़क के दोनों ओर रंग-बिरंगी पतंगों की सजावट की गई है. सोमवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत के साथ-साथ चीन, जापान, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड की महिला खिलाड़ियों के स्वागत के लिए राजगीर पूरी तरह तैयार है.

सभी तैयारियां पूरी

बिहार खेल प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा इस महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. हॉकी इंडिया महासंघ और निदेशालय के पदाधिकारियों द्वारा हॉकी स्टेडियम में पहुंचकर कमान संभाल लिया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जायेगा. इस प्रतिस्पर्धा के लिए आस्ट्रेलिया से लाया गया एस्ट्रोटर्फ हाॅकी स्टेडियम में सज-धज कर तैयार है. स्टेडियम परिसर को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया और संवारा गया है.

पेंटिंग से प्रदर्शित की गई बिहार की विरासत

इस अवसर पर स्टेडियम के चारों ओर की सड़कों के किनारे दीवारों पर आकर्षक थ्रीडी पेंटिंग व चित्रांकन किया गया है. इसके अलावा रेलवे ओवर ब्रिज, पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पीएचईडी, अनुमंडल कार्यालय, वन्य जीव सफारी, रोपवे, शहर के जलमीनार, बस स्टैंड, पटेल चौक, राजगीर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, वीरयतन, नगर परिषद कार्यालय समेत अन्य चहारदीवारी को थ्रीडी पेंटिंग व कलाकृति से बेहद खूबसूरत बनाया गया है. इन पेंटिंग व कलाकृतियों में राजगीर, नालंदा, बोधगया, वैशाली व बिहार की विरासत को प्रदर्शित किया गया है. वन्य जीव, पक्षी, महात्मा बुद्ध, तीर्थंकर महावीर, सम्राट अशोक की स्मृतियों व विरासत को देखकर लोग इतिहास से परिचित हो रहे हैं. इन कलाकृतियों में हॉकी की महिला खिलाड़ियों को भी प्रदर्शित किया गया है. यह स्कूली व कॉलेज के छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धन का जरिया बन गया है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

इस एशियन महिला हाॅकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के मौके पर चार स्तरीय सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. चप्पे-चप्पे पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावे सिविल ड्रेस में भी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान को तैनात किया गया है. जिले के अलावे बाहर से भी पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस के जवानों को बड़ी संख्या में बुलाया गया है. हाॅकी स्टेडियम और राजगीर के खेल परिसर को रेड जोन घोषित किया गया है. जिला दण्डाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा अनाधिकृत ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. यदि किसी के द्वारा बिना लाइसेंस या अनुमति के ड्रोन उड़ाने की चेष्टा की जायेगी तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

300 बच्चे देंगे राष्ट्रगान की प्रस्तुति

खिलाड़ियों के ठहरने से लेकर खाने-पीने तक की उत्तम व्यवस्था की गई है. उनकी यात्रा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हॉकी इंडिया और हॉकी बिहार के सभी बड़े अधिकारी राजगीर पहुंच चुके हैं. एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के शुभारंभ पर स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत किया जाएगा. इसके लिए जिले के विभिन्न विद्यालयों से 300 बच्चों का चयन किया गया है. राष्ट्रगान में भाग लेने वाले लड़के कुर्ता-पायजामा और लड़कियां लहंगा-दुपट्टा में होंगी.

राजगीर बनेगा हॉकी सहित सभी खेलों की नर्सरी

बिहार भारोत्तोलन संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि राजगीर हॉकी सहित सभी खेल विद्याओं का नर्सरी बने. इसी ख्याल से राजगीर में अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर, बिहार खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. जहां तरह-तरह के विद्याओं का प्रशिक्षण हासिल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में राजगीर और देश का मान ऊंचा कर सके.

चार द्वार से अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में करेंगे प्रवेश

अंतर्राष्ट्रीय खेल परिसर में प्रवेश करने और हॉकी स्टेडियम तक पहुंचने के लिए अलग – अलग चार प्रवेश द्वार बनाया गया है. पहले प्रवेश द्वार से केवल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के स्टाफ और कर्मी प्रवेश करेंगे. दूसरे प्रवेश द्वार से दंडाधिकारी, पदाधिकारी, मीडिया कर्मी, कलाकार और दर्शकों को प्रवेश की अनुमति होगी. तीसरे गेट से वीवीआईपी, वीआईपी, दंडाधिकारी और उच्च श्रेणी के पदाधिकारी प्रवेश करेंगे. चौथे प्रवेश द्वार से केवल खिलाड़ियों और कोच को प्रवेश की अनुमति रहेगी.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग से छेड़खानी मामले में टेलर मास्टर गया जेल

मौका नहीं गवना है, हॉकी देखने जाना है

मगध साम्राज्य की ऐतिहासिक राजधानी राजगीर में पहली बार आयोजित एशियन महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट को देखने के लिए होड़ मची है. हर उम्र के लोग इसका गवाह बनने के लिए आतुर दिख रहा है. हॉकी स्टेडियम के समीप ही कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में बिहार की कलाओं से जुड़ी प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसमें नालंदा की 52 बूटी और मधुबनी पेंटिंग आदि के 15 स्टाल लगाए जाएंगे.

भवन सजावट के सफल प्रतिभागी होंगे पुरस्कृत

इस मौके पर प्रतिष्ठानों और भवनों को सजाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रथम विजेता को 15 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 10 हजार रुपये और तृतीय विजेता को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार साथ प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. यह आयोजन शहर की सुंदरता को बढ़ाने और इस ऐतिहासिक आयोजन से शहरवासियों को जोड़ने के लिए किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 10 दिसंबर तक परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा कर सकते हैं बीएड कॉलेज

खेल परिसर और परिसर के बाहर बनाया गया नियंत्रण कक्ष

हॉकी स्टेडियम के बगल में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसमें मीटिंग हॉल के अलावा एचडी मेडिकल, बिजली आपदा, नगर परिषद, अग्निशमन और अन्य विभागों के हेल्प डेस्क बनाए गए हैं. कंट्रोल रूम के बगल में फूड जंगल और शौचालय बनाए गए हैं.

वीमेंस एशियान हाॅकी चैम्पियंस ट्राॅफी का नया शेड्यूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version