बाढ़ के बाद बीमारियों का खतरा

हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली फल्गु की शाखा लोकयन नदी में बीते 19 जून एवं 16 जूलाई को बाढ़ का पानी आया

By SANTOSH KUMAR SINGH | August 2, 2025 8:47 PM
an image

हिलसा/करायपरसुराय़ हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली फल्गु की शाखा लोकयन नदी में बीते 19 जून एवं 16 जूलाई को बाढ़ का पानी आया जिसके कारण एकंगरसराय, हिलसा, करायपरसुराय व नगरनौसा प्रखंड प्रभावित हुआ है, हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा आपके पास ततबंध मरम्मत का कार्य शनिवार तक चल रहा था जबकि करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के गुलडिया विगहा ततंबंधन मरम्मत का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है, हिलसा प्रखंड के खेतों से पानी बाढ़ का निकल गया है, किसान अपने संगे संबंधियों के यहां से धान की मोरी लाकर खेतों में धान की रोपाई कर रहे हैं,करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के करायपरसुराय व डियावां पंचायत के कई हिस्सों में खेत में शनिवार को भी पानी मौजूद था, शनिवार को करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जयजा लिया है,लोकायन नदी में खतरे से बाहर बाढ का पानी बह रहा है. बाढ़ प्रभावित इलाके में बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही डायरिया के प्रकोप से बचने की लोगों की जरुरत है. प्रदूषित पानी पीने से डायरिया, डीसेंट्री, उल्टी और बुखार के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे इलाके शुद्ध पेयजल की समस्या बनी हुई हैं. लोगों के चारों ओर पानी तो है लेकिन पीने के लिए शुद्ध जल नहीं मिल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य केन्द्रों में इसके केस बढ़ने लगे हैं. वहीं सर्दी-खांसी और बुखार के भी ज्यादातर मामले भी बढ़ गए हैं.क्षेत्र में फंसे हुए लोगों को लंबे समय से पानी में रहना पड़ रहा है जिसके कारण चर्म रोग सहित डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. हिलसा प्रखंड में 94.9% धान की हुई रोपाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version