Home बिहार बिहारशरीफ जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का धरना 26 को

जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का धरना 26 को

0
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजद का धरना 26 को

इस्लामपुर. स्थानीय प्रखंड राजद कार्यालय में सोमवार को विधायक राकेश कुमार रौशन की उपस्थिति में प्रखंड कार्यकारिणी और पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. अध्यक्षता मो. इसराइल उर्फ बर्बाद सिंह और संचालन सत्येंद्र नारायण सिंह ने किया. विधायक रौशन ने कहा कि बिहार में भय और भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली, भूमिहीनों को जमीन न मिलना, पेयजल संकट, स्मार्ट मीटर और बिजली बिल में गड़बड़ी, किसानों को सिंचाई की सुविधा जैसी समस्याओं को लेकर राजद कार्यकर्ता 26 जून को प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे. बैठक में मुखिया संघ अध्यक्ष युगेश्वर प्रसाद, नेहाल अहमद, निसार अहमद, पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद, समिति सदस्य डॉ. पिंटू, संजू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version