Home झारखण्ड गुमला 17 चौकीदारों ने दिया योगदान

17 चौकीदारों ने दिया योगदान

0
17 चौकीदारों ने दिया योगदान

भरनो. प्रखंड के 17 चयनित झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों) ने अंचल कार्यालय में योगदान दिया. अंचल निरीक्षण शाहिद अनवर ने सभी चौकीदारों को योगदान दिलाया और शुभकामनाएं दी. इस बार प्रखंड की छह युवतियां और 11 युवक झारखंड ग्रामीण पुलिस (चौकीदारों) बहाल हुए हैं. योगदान के बाद उन्होंने कहा कि अपने कार्य व कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे. अपने गांव व प्रखंड को बेहतर बनाने में योगदान देंगे और जरूरत पड़ी, तो अपने देश के लिए मर मिटने से पीछे नहीं हटेंगे.

मुखिया की पहल पर सलटा विवाद

गुमला. वृंदा पंचायत के ग्राम सल्याटोली में पति-पत्नी व परिवार के बीच चल रहे आपसी पारिवारिक विवाद का ग्रामीणों व मुखिया सत्यावती देवी ने बैठक कर सूझ-बूझ के साथ दोनों के बीच बांड लिखवा कर आपसी समझौता कराया. बांड में लिखाया गया की भविष्य में दोबारा इस घटना को नहीं दोहरायेंगे. यदि इस प्रकार की घटना होगी, तो कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं.

डॉ दिलीप आज गुमला में

गुमला. शहर के पालकोट रोड टेलीफोन एक्सचेंज के सामने स्थित न्यू मिश्रा मेडिकल हॉल में 17 जून को चर्म व गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ दिलीप एन प्रसाद नौ बजे से एक बजे तक मरीजों की जांच करेंगे. यह जानकारी चितरंजन मिश्रा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version