बकरीद को लेकर सदर एसडीओ ने की शांति समिति की बैठक

जिले में बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर गुरुवार को स्मार्ट सिटी भवन बिहार शरीफ में बिहारशरीफ नगर स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | May 29, 2025 9:12 PM
an image

बिहारशरीफ. जिले में बकरीद पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर गुरुवार को स्मार्ट सिटी भवन बिहार शरीफ में बिहारशरीफ नगर स्तरीय एवं अनुमंडल स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी, बिहारशरीफ की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिहार शरीफ वैभव काजलेनितिन, पुलिस उपाधीक्षक यातायात नालंदा, उप नगर आयुक्त, बिहारशरीफ, अंचल अधिकारी, बीडीओ बिहारशरीफ एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में सभी सदस्यों द्वारा पर्व को मनाए जाने के मद्देनजर कई प्रस्ताव दिए गए, जिसमें मुख्य रूप से बताया गया कि सभी मोहल्लों में विशेष रूप से जो मुस्लिम मोहल्ले हैं, उसमें तीन से चार गड्ढे नगर निगम के द्वारा बना दिए जाएं जिसमें पर्व के दिन जो भी कचरा इत्यादि होगा, उसमें डालकर भर दिया जाएगा. पर्व के अवसर पर पानी एवं विद्युत आपूर्ति की लगातार व्यवस्था करने एवं शहर में विशेष रूप से मुस्लिम क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराए जाने तथा आवश्यक साफ-सफाई करवाए जाने का अनुरोध किया गया. नमाज के समय सभी मस्जिदों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति किए जाने की भी मांग की गई. स्थानीय पुलपर, टाउन हाई स्कूल आदि कई जगहों पर बकरीद के अवसर पर पशु की बिक्री किए जाने के कारण जाम लग जाने की समस्या के बारे में बताया गया एवं इसके निदान की मांग की गई. बैठक में पर्व के एक दिन पूर्व 6 जून को ही संध्या से देर रात्रि तक मुख्य बाजार में पुलिस फोर्स दिए जाने की मांग की गई .उक्त अवसर पर नालों की विशेष सफाई कराए जाने की भी मांग की गई ताकि नाले में किसी प्रकार के जाम की स्थिति न हो.पर्व के दिन विशेष साफ सफाई अभियान चलाये जाने का अनुरोध किया गया. उक्त सभी बिंदुओं पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया तथा पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही साथ सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाए जाने का अनुरोध किया गया. इस पर सभी सदस्यों द्वारा पूर्व की भांति उक्त पर्व को भी शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने का आश्वासन दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version