बिहारशरीफ. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की निगरानी और सुधार को लेकर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में भाव्या कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों की ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य प्रदर्शनात्मक सूचकांकों की गहन समीक्षा की गयी. इस दौरान खराब प्रदर्शन पर संबंधित स्वास्थ्य प्रबंधकों की मानदेय कटौती के निर्देश भी दिये गये. जिले में ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श की कुल प्रगति 93.88 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो राज्य स्तर पर बेहतर स्थिति मानी जा सकती है, लेकिन कुछ प्रखंडों का प्रदर्शन अपेक्षाकृत कमजोर रहा. इसलामपुर सीएचसी में 80.80 प्रतिशत, सिलाव सीएचसी में 87.93 प्रतिशत, रहुई सीएचसी में 89.77 प्रतिशत, कतरीसराय पीएचसी में 89.46 प्रतिशत रहा. इन आंकड़ों को सबसे कम उपलब्धि मानते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि इसलामपुर के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक का 15 प्रतिशत मानदेय तथा अन्य कमजोर प्रदर्शन वाले संस्थानों के प्रबंधकों का 10 प्रतिशत मानदेय जून 2025 के लिए काटा जाये. मूलभूत स्वास्थ्य परीक्षण के मामले में जिले की औसत प्रगति 91.85 प्रतिशत रही, लेकिन कुछ अस्पतालों में यह औसत काफी कम रहा. हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में 74.34 प्रतिशत, राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल में 85.96 प्रतिशत, चंडी रेफरल अस्पताल में 88.57 प्रतिशत, अस्थावां रेफरल अस्पताल में 80.04 प्रतिशत रहा.
संबंधित खबर
और खबरें