महिलाओं की लंबी कतार देख भड़के सिविल सर्जन

मंगलवार को बिहारशरीफ स्थित मॉडल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने व्यवस्थागत लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया.

By AMLESH PRASAD | June 24, 2025 10:22 PM
feature

बिहारशरीफ. मंगलवार को बिहारशरीफ स्थित मॉडल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ने व्यवस्थागत लापरवाही पर कड़ा ऐतराज जताया. विशेषकर दवा काउंटर पर महिलाओं की लंबी कतारें देख वे नाराज हो उठे और अस्पताल प्रशासन को जमकर फटकार लगायी. डॉ सिंह ने कहा कि दवा वितरण प्रणाली को लेकर पूर्व में ही निर्देश दिए गए थे कि एक अतिरिक्त काउंटर शुरू किया जाये, लेकिन इसपर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, जो घोर लापरवाही है. उन्होंने चेतावनी दी कि अब ऐसी उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

अब होंगे तीन दवा काउंटर, महिलाओं को प्राथमिकता :

सिविल सर्जन ने निर्देश दिया कि अब अस्पताल परिसर में तीन दवा काउंटर चालू रहेंगे. दो काउंटर सिर्फ महिलाओं के लिए एवं एक काउंटर पुरुषों के लिए उन्होंने कहा कि महिला मरीजों की संख्या अधिक होती है और वे अक्सर दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से आती हैं. कई बार उनके साथ छोटे बच्चे भी होते हैं, ऐसे में घंटों कतार में खड़ा रहना उनके लिए शारीरिक और मानसिक रूप से कष्टदायक होता है. डॉ सिंह ने विशेषकर गर्भवती महिलाओं और सामान्य बीमारियों से पीड़ित महिला मरीजों की समस्याओं को समझते हुए कहा अस्पताल को महिलाओं के प्रति अधिक संवेदनशील और उत्तरदायी होना होगा.

निर्देशों का कड़ाई से पालन अनिवार्य : निरीक्षण के अंत में सिविल सर्जन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगले निरीक्षण से पहले सभी निर्देशों का पूर्ण अनुपालन अनिवार्य है, अन्यथा जिम्मेदार कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है. लेकिन अगर जमीनी स्तर पर लापरवाही हुई तो सरकार की सारी कोशिशें निरर्थक साबित होंगी. अस्पताल प्रशासन को आमजन की सुविधा के अनुसार कार्य करना चाहिए, न कि केवल खानापूर्ति के तहत.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version