बैठक में बिजली, पेयजल, जन वितरण प्रणाली और शिक्षा विभाग से संबंधित मुद्दे प्रमुखता से छाए रहे. सदस्यों ने शिकायत की कि विद्यालयों में अधिकांश शिक्षक पढ़ाई के समय मोबाइल का उपयोग करते हैं. इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन ने कहा कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई की जायेगी और उस दिन का वेतन काटा जायेगा. बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बृजेश कुमार मौर्य, बिजली एसडीओ आकाश कुमार गुप्ता, अंचलाधिकारी मोहम्मद इकबाल अनवर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश कुमार रंजन, अपर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, सीडीपीओ नीलम शर्मा, भाजपा नगर मंडल (पूर्वी) के अध्यक्ष एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार उर्फ गोरी, प्रखंड प्रमुख मनोज पासवान, प्रमुख प्रतिनिधि प्रमोद कुमार, परमानंद पासवान, आदित्य नारायण उर्फ राजू, रेखा कुमारी, मनोज रायफल, रजनीश कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, सुशील कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार पांडेय, मंसूर आलम, पप्पू कुमार, दुगेश कुमार, नितेश कुमार, मुकेश कुमार, अर्जुन, चितरंजन, विशाल, सुमित आनंद, निरंजन, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें