इसलामपुर. पुलिस ने विभिन्न आरोप में सात को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय नगर के बुढा नगर मुहल्ला स्थित पासवान टोली के प्रत्यूष कुमार को तीन बोतल व्हिस्की के साथ धर दबोचा. दूसरी ओर पुलिस ने मारपीट कर हत्या का प्रयास का आरोपी बेले गाँव के विकास कुमार को गिरफ्तार किया. दूसरी ओर बहला फुसलाकर लड़की भगाने के आरोप में घोषी थाना क्षेत्र के वरखा बिगहा गाँव के अरविन्द कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इधर शराब के नशे में धुत चार नशेड़ियों को इसलामपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार नशेड़ियों में स्थानीय नगर के बुढा नगर पासवान टोली के सतीश कुमार, श्रवण कुमार एवं नवीन कुमार तथा घोषी थाना क्षेत्र के मीरा बिगहा गाँव के दिनेश यादव शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें