हिलसा. हिलसा थाना क्षेत्र के तिरुखिया गांव में संपत्ति बंटवारा को लेकर दो भाई के बीच मंगलवार की देर शाम हुई गोलीबारी में गोली लगने से एक महिला की मौत गयी. मृतका की पहचान पटना जिला के शहाजाहांपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शरथुआ गांव निवासी दुलारचंद राम के 60 वर्षीय पत्नी सरोजा देवी के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका के भाई नागेन्द्र कुमार ने बताया कि 22 तारीख को हमारे बड़े भाई नरेश राम की मौत हो गया था, जो की रिक्शा चलाते थे. 2 जून को मृतक नरेश राम का ब्रह्मभोज कार्यक्रम है, जहां श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमारी बहन सरोजा देवी मायके आयी थी. सात भाइयों की यह अकेली बहन थी, मंगलवार की देर शाम गांव के ही विनोद महतो एवं मदन महतो के बीच संपत्ति बंटवारा को लेकर दोनों के बीच कहां-सुनी होते- होते अचानक गोलीबारी शुरू हो गयी, जहां गांव में हड़कंप मच गया लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर छिपने लगे, इसी बीच हमारी बहन शौच कर घर लौट रही थी, तभी भागने या छिपने के लिए कुछ समझ पाती की तब तक गोली बाया कंधा से होते सीना से पार कई गई, गोली लगते ही सरोजा देवी खून से लथपथ होकर गिर गयी, स्थानीय लोगों की सहयोग से इलाज के लिए आनन – फानन में हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन पटना जाने के दौरान रस्ते में दनियावां के पास मौत हो गई. जिसके बाद पुनः एम्बुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. वही घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी डीएसपी रंजन कुमार एवं हिलसा थाना की पुलिस मौक़े पर पहुंच मृतका महिला को शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया, थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है. मृतका के पुत्र वरुण राम के द्वारा प्राथमिक की दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. मृतका महिला के तीन पुत्र हैं अरुण राम, बबलू राम एवं वरुण राम, तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें