बिहारशरीफ. जिले के पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों के द्वारा खरीद विपणन मौसम 2024- 25 में जिस उत्साह के साथ धान की अधिप्राप्ति की गई थी, उसके विपरीत उनके द्वारा सीएमआर जमा कराने में आना -कानी की जा रही है. खरीफ विपणन मौसम 2024- 25 में जिले के कुल 203 पैक्स तथा 15 व्यापार मंडलों के द्वारा लगभग 22029 किसानों से एक लाख 75 हजार 57 मेट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति कर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया गया था. सभी पैक्सों तथा व्यापार मंडलों को निर्धारित अवधि में इसके समतुल्य सीएमआर जमा कराना था, लेकिन कई बार विभाग के द्वारा सख्त निर्देश दिये जाने तथा तिथि में विस्तार किए जाने के बावजूद भी जिले के कई पैक्सों के द्वारा अब तक शत-प्रतिशत सीएमआर जमा नहीं कराया गया है. विगत दिनों जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा इसके लिए संबंधित अधिकारियों, समितियों तथा मिलरों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द सीएमआर जमा कराने का सख्त निर्देश दिया गया था. बल्कि जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी पैक्स अध्यक्षों तथा व्यापार मंडल अध्यक्षों को सीएमआर जमा कराने की अंतिम तिथि में विस्तार कर 5 अगस्त तक विस्तारित कर राहत देने का कार्य किया गया है. इसके बावजूद अब तक जिले के कई पैक्सों के पास लगभग 534 लॉट सीएमआर बकाया है. इनमें से सर्वाधिक बकाया बेन प्रखंड के एकसारा पैक्स, इस्लामपुर प्रखंड के केशोपुर पैक्स तथा पंचलोवा पैक्स , अस्थावां प्रखंड के सारे पैक्स, सरमेरा प्रखंड के चेरो पैक्स, गिरियक प्रखंड के पोखरपुर पैक्स, बेन प्रखंड के खैरा पैक्स तथा सिलाव प्रखंड के नीरपुर पैक्स आदि के पास बड़ी मात्रा में सीएमआर बकाया है. इन पैक्सों के अध्यक्षों तथा प्रबंधकों को निर्धारित तिथि के भीतर शत-प्रतिशत सीएमआर जमा कराने का सख्त निर्देश दिया गया है. जिले में अब तक एक लाख पांच हजार एमटी सीएमआर जमा कराया गया है. शेष लगभग 534 प्लॉट सीएमआर जमा कराने के लिए विभाग को पसीना बहाना पड़ रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी:-
संबंधित खबर
और खबरें