बिहारशरीफ. जदयू-भाजपा छोड़ सोनू कुमार और सरवन कुमार कांग्रेस में शामिल हो गये हैं. दोनों कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला की मौजूदगी में स्थानीय धनेश्वर घाट स्थित पार्टी कार्यालय में सदस्यता लिया. जिला अध्यक्ष नरेश प्रसाद अकेला ने दोनों नेताओं को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता दिलवाई और उनके निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस में शामिल होना सिर्फ पार्टी में आना नहीं है, बल्कि देश और संविधान के मूल्यों के साथ खड़ा होना है. इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव कुमार मुन्ना, दिलीप मंडल, शशि भूषण कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार और किशोर कुमार आदि नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे़
संबंधित खबर
और खबरें