बिहारशरीफ. सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने 19 मई को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर इस अभियान के आयोजन के स्पष्ट निर्देश दिये हैं. सभी पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के तहत नि:शुल्क पांच लाख रुपये तक की वार्षिक चिकित्सा सुविधा से आच्छादित करना. 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाना. अभियान के दौरान प्रत्येक गांव, पंचायत सरकार भवन, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय और समाहरणालय के अलावा मुख्य पार्कों, मॉर्निंग वॉक स्थलों पर भी विशेष काउंटर लगाए जायेंगे, जहां कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. जारी पत्र में सीएससी संचालक, आशा कार्यकर्ता, पंचायती राज कार्यपालक सहायक, अन्य ऑपरेटर के सहयोग से शिविर आयोजन की बात कहीं गई है. जिलास्तर पर प्रचार-प्रसार और बायोमैट्रिक उपकरण की व्यवस्था की जिम्मेवारियां डीपीसी और डीआइटीएम दी गयी है. सिविल सर्जन, डीपीसी एवं डीआइटीएम द्वारा शिविर का संचालन, प्रशिक्षण और व्यवस्था किया जायेगा. प्रखंड स्तर पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सेवक शिविर की भौतिक व्यवस्थाएं करेंगे. कार्ड निर्माण प्रक्रिया का संचालन निर्धारित प्रशिक्षित ऑपरेटरों के माध्यम से किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें