एकंगरसराय. प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अफसरशाही समेत सात सूत्री मांगों को लेकर इस्लामपुर के विधायक राकेश कुमार रौशन के नेतृत्व में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत हजारों लोगों ने मंगलवार को एकंगरसराय बाजार में रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए प्रखंड कार्यालय प्रांगण पहुंचकर एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर विधायक राकेश कुमार रौशन ने कहा कि बिहार में भाजपा जदयू के दो दशकों के शासन में गरीबों, किसानों, छात्रों, महिलाओं और नौजवानों के साथ विश्वासघात किया गया हैं. भूमि सुधार, खेती और उद्योग का विकास ,जल प्रबंधन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं विफल साबित हुए है. बिहार सरकार की आर्थिक सामाजिक सर्वे में चिन्हित 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये के एक मुश्त सहायता राशि का वादा भी मोदी सरकार के 15-15 लाख रुपये के जुमले की तरह हवा हवाई साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज की वर्तमान सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही है. बिजली उपभोक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उनका बिजली बिल डेढ़ गुना या दो गुना बढ़ गया है. फिर भी नीतीश बीजेपी की सरकार बिजली उपभोक्ताओं का दर्द समझने को तैयार नहीं है. विधायक राकेश रौशन के नेतृत्व में बीडीओ प्रशांत कुमार एवं सीओ विवेक कुमार को सात सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. माँग पत्र में प्रत्येक भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाये. जिन भूमिहीनों को जमीन का पर्चा मिला उसे जमीन पर कब्जा दिलाया जाय. जिन भूमिहीनों का जमीन पर कब्जा है, उसे बासगीत का पर्चा दिया जाये. हर किसान को सिंचाई के लिए हर खेत तक बिजली तार पोल उपलब्ध कराया जाये. स्मार्ट लगाना बंद किया जाये. प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए लोगों को नाम जोड़ने के लिए पुनः सर्वे कराया जाय और इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाया जाये, आदि शामिल है. धरना कार्यक्रम में राजद के वरिष्ठ विनोद यादव, मुखिया मदन यादव, प्रखंड अध्यक्ष बलिराम मिस्त्री,, प्रमोद सिंह, योगेंद्र यादव, शोभी यादव,मो. आबिद हुसैन,श्रीदेवी, दिनेश प्रसाद, चुन्नु भगत, गौरी शंकर सिंह, धीरु यादव, लक्ष्मी कुशवाहा, धर्मवीर यादव, शैलेश यादव, सरयुग यादव, मुखिया कंचन कुणाल, अनिल प्रसाद, सुंदर यादव, जय सर प्रसाद, भूषण प्रसाद, कपूर यादव, सीताराम प्रसाद, मो अफरोज, दीनानाथ यादव व वीरेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें