हुड़दंगियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बकरीद पर्व को लेकर राजगीर थाना परिसर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 1, 2025 8:52 PM
an image

राजगीर.बकरीद पर्व को लेकर राजगीर थाना परिसर में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में ईदगाहों के साथ संवेदनशील इलाके के मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी आशीष नारायण ने की. बैठक में डीएसपी सुनील कुमार सिंह, डीसीएलआर उपेन्द्र सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुभद्रा कुमारी, अनुमंडल के सभी सीओ, बीडीओ, ईयो, थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने भाग लिया. बैठक में बकरीद को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए रणनीतियां बनायी गयी. एसडीओ ने सभी से अपील की कि पर्व को आपसी भाईचारे, एकता और सामाजिक समरसता के साथ मनाएं. उन्होंने अफवाहों से दूर रहने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी प्रशासन को देने की बात कही. डीएसपी सुनील कुमार सिंह द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाये गये कदमों की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. बैठक में साफ-सफाई, बिजली, जल निकासी, और यातायात व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई. एसडीओ ने कहा कि कचरे को यत्र तत्र नहीं फेंकें. एक जगह जमा करें वहां से नगर निकाय और प्रशासन द्वारा उठाव की व्यवस्था की जायेगी. महफूज आलम, पूर्व मुखिया तारिक अनवर, वार्ड पार्षद इकवाल, सुरेन्द्र प्रसाद, सत्येन्द्र पासवान, सत्येन्द्र यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिया. प्रशासन ने नगर निकायों को त्योहार के दिन विशेष सतर्कता बरतने और जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. एसडीओ ने सभी से सहयोग और समझदारी बनाए रखने की अपील की ताकि बकरीद शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके. बैठक में पर्व के दौरान साफ-सफाई, जल निकासी, यातायात व्यवस्था, कचरा उठाव पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. प्रशासन ने स्थानीय निकायों को आवश्यक निर्देश दिए हैं ताकि त्योहार के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो. एसडीओ ने सभी समुदायों से परस्पर सहयोग और समझदारी की भावना बनाए रखने की अपील की, ताकि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हो सके. बैठक में महफूज आलम, तारिक अनवर, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार, मो इकवाल, पूर्व प्रमुख सुधीर कुमार पटेल एवं अन्य प्रमुख लोग शामिल हुये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version