बिहारशरीफ. जिले में विगत एक सप्ताह से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा स्कूलों के संचालन अवधि में कमी कर दी गई है. अब जिले के सभी स्कूल, प्री स्कूल तथा आंगनबाड़ी केंद्र आदि 11:30 बजे पूर्वाह्न तक ही संचालित किए जाएंगे. उन्होंने अपने निर्देश में कहा है कि जिले में अधिक तापमान, विशेष रूप से दोपहर के समय पड़ रही भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. इसलिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में पूर्वाह्न 11.30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया जाता है. सभी विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया गया है कि वे उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करें.यह आदेश 13 मई से लगातार 17 मई तक लागू रहेगा. जिला पदाधिकारी के इस निर्देश से स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों को भी गर्मी से राहत मिल सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें