सिलाव. स्थानीय खारी कुआं निवासी तानिया ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार के साथ-साथ गांव का नाम भी रोशन किया है. तानिया के पिता मो. नौशाद आलम प्रैक्टिसनर डॉक्टर हैं, जबकि माँ नाज प्रवीण नालंदा स्थित शिवम रेजिडेंट कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षिका हैं. तानिया ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिवम रेजिडेंट कॉन्वेंट स्कूल, नालंदा में हुई. इसके बाद उनका चयन सिमुलतला स्कूल में हुआ, जहाँ उन्होंने कक्षा 11 तक पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने पटना के मेटर कोचिंग सेंटर से नीट की तैयारी की. यह सफलता उन्हें दूसरे प्रयास में मिली है. तानिया ने कहा, मेरी माँ ने मुझे पढ़ाने में बहुत मेहनत की है. मैं सभी लड़के-लड़कियों से कहना चाहती हूँ कि अगर मन लगाकर पढ़ाई करें तो सफलता ज़रूर मिलती है.
...
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है