Samastipur: नल-जल का मोटर जलने से नाराज ग्रामीणों ने किया अस्पताल चौक जाम

प्रखंड के गंगापुर पंचायत के अस्पताल चौक पर नल-जल का मोटर जल जाने के कारण प्रभावित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया.

By RANJEET THAKUR | June 16, 2025 10:15 PM
feature

पूसा . प्रखंड के गंगापुर पंचायत के अस्पताल चौक पर नल-जल का मोटर जल जाने के कारण प्रभावित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध किया. करीब पांच घंटे से अधिक ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग का आवागमन बाधित रखा. इसमें श्रीरामपुर अयोध्या गांव के वार्ड 8 में गत 10 दिनों से ज्यादा समय से नल-जल योजना का मोटर खराब हो जाने व पानी की सप्लाई बंद रहने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार दोपहर ताजपुर-पूसा मुख्य मार्ग के गंगापुर हॉस्पिटल चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया. करीब पांच घंटे से अधिक लगे इस सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. ग्रामीणों के समर्थन में बच्चे और महिलाएं भी बाल्टी लेकर सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर स्थानीय जनप्रतिनिधि, पीएचइडी के तहत नल- जल से जुड़े ठेकेदार, प्रशासनिक अधिकारी आदि के विरोध में जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि उनके वार्ड में पीएचइडी के तहत लगाये गये नल-जल का मोटर 10 दिनों से ज्यादा समय से खराब पड़ा है. जिससे नल-जल का पानी बंद है. पानी बंद रहने से खासकर पेयजल संकट उत्पन्न होने के साथ-साथ महिलाओं को खाना बनाने, नहाने, कपड़े साफ करने, बर्तन धोने आदि में काफी दिक्कत हो रही है. ग्रामीण महिलाएं 1 किलोमीटर दूर खेतों में सिंचाई चल रहे बोर्डिंग से पानी लाकर किसी तरह से काम चला रही हैं. नल-जल बंद रहने के बाद ग्रामीण जनप्रतिनिधि के साथ-साथ पीएचइडी के जेई, ठेकेदार, बीडीओ आदि को फोन करते रहे लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली. थक-हार कर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही जाम स्थल पर पहुंची वैनी थाने की पुलिस ने लोगों को समझाबुझा कर जाम हटाने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोग नहीं माने. आक्रोशित लोग पुलिस देख कर और ज्यादा उग्र हो गये. सड़क जाम कर बैठे लोग कहने लगे कि पहले पानी की सप्लाई शुरू कराई जाये तब सड़क से हटेंगे. बाद में इसकी सूचना बीडीओ रविश कुमार रवि को दी गई. अंततः बीडीओ ने जाम स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को काफी समझाकर शांत कराया. त्वरित कार्रवाई करते हुए नल-जल के मोटर को बदलने की प्रक्रिया शुरू करा दी. इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क से जाम हटाया. यातायात पुन: चालू हो सका.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version