पटना में 25 को होने वाले धरना को ले शिक्षकों ने की बैठक

शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 25 जुलाई को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा विधान मंडल के समक्ष गर्दनीबाग, पटना में विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

By SANTOSH KUMAR SINGH | July 19, 2025 9:17 PM
feature

बिहारशरीफ. शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आगामी 25 जुलाई को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा विधान मंडल के समक्ष गर्दनीबाग, पटना में विशाल धरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शनिवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शनिवार को स्थानीय नालंदा कॉलेजिएट प्लस टू विद्यालय के सभागार में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों के द्वारा बैठक आयोजित कर उक्त धरने की तैयारी तथा रूपरेखा बनाई गई. इस अवसर पर संघ के नेताओं ने कहा कि यह हमारे हितों तथा अधिकारों की लड़ाई है. इसलिए पटना में आयोजित होने वाले इस महा धरना में जिले के अधिक से अधिक शिक्षक शामिल होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें. बैठक में विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापक को सेवा-निरंतरता का लाभ, विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों को एचआरए और डीए को संशोधित करने तथा वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिये जाने की मांग को लेकर चर्चा की गई. इसी प्रकार इस अवसर पर नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों को प्रोन्नति का लाभ, सभी कोटि के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों का वेतन-विसंगति को दूर करने, पुरानी पेंशन नीति लागू करने, ऑनलाइन उपस्थिति की अव्यवहारिक व्यवस्था को समाप्त करने, नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को ऐच्छिक पदस्थापन देने, विशिष्ट शिक्षकों एवं विद्यालय अध्यापकों को देय वार्षिक वेतन वृद्धि, महंगाई भत्ता एवं मकान किराया भत्ता का अद्यतन दर एचआरएमएस पोर्टल पर अपलोड कर भुगतान करने आदि की मांग पर चर्चा की गई. बैठक में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के गणमान्य पदाधिकारी चंद्रकिशोर कुमार, ””””””””प्राच्य प्रभा”””””””” के संपादक सह संस्कृत शिक्षा बोर्ड के सदस्य सुशील कुमार, प्रमंडलीय सचिव, पटना , जिला सचिव पटना जितेंद्र कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नालंदा देवनंदन प्रसाद सिंह, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष बिहार माध्यमिक शिक्षक सं धर्मशीला कुमारी , अध्यक्ष विनायक लोहानी, सचिव संतोष कुमार आदि शामिल होंगे. बैठक में राज्य कार्यकारिणी के सदस्य राजेश कुमार, आदर्श उच्च विद्यालय के शिक्षक अश्विनी चंद्र ,उच्च विद्यालय छबीलापुर के शिक्षक अजय कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजीव कुमार, कविता कुमारी, पवन कुमार, चंद्र किशोर, धर्मवीर, कौशल किशोर, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version