देश के भविष्य निर्माता शिक्षक अपनी जिम्मेदारी समझें : प्रो आरपी कच्छवे

नालंदा कॉलेज बीएड विभाग की हम छात्र - छात्राएं संकल्प लेते हैं कि हम एक आदर्श शिक्षक बन कर ज्ञान की ज्योति से समाज रोशन करेंगे और देश की समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.

By AMLESH PRASAD | July 22, 2025 10:17 PM
an image

बिहारशरीफ. नालंदा कॉलेज बीएड विभाग की हम छात्र – छात्राएं संकल्प लेते हैं कि हम एक आदर्श शिक्षक बन कर ज्ञान की ज्योति से समाज रोशन करेंगे और देश की समृद्धि में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. नालंदा कॉलेज बीएड विभाग के सत्र 2023 -25 द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने विदाई समारोह में ये संकल्प लिया. इस मौके पर प्राचार्य प्रो रघुनाथ प्रसाद कच्छवे, विभागाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार सहित सभी शिक्षकों ने पढ़ाई पूरी कर कॉलेज से विदा होने वाले प्रशिक्षुओं को जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं. उद्घाटन करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि प्राचार्य प्रो रघुनाथ प्रसाद कच्छवे ने कहा कि शिक्षक देश का भविष्य गढ़ते है, उन्हें हर पल इस जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए. विशिष्ट अतिथि रसायन शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिर्बान चटर्जी ने कहा कि शिक्षक ज्ञान पुंज होते हैं और वे अपने ज्ञान, कौशल व क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल करके ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. अध्यक्षता करते हुए बीएड विभागाध्यक्ष डॉ ध्रुव कुमार ने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए अनुशासन की बुनियादी आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में स्कूल-कॉलेज में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्राचीन इतिहास विभाग के डॉ संजीत कुमार एवं बीएड विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ रंजन कुमार, डॉ अपर्णा, डॉ उषा कुमारी, डॉ संगीता कुमारी, डॉ प्रशांत, विनय कुमार, जितेंद्र कुमार ने सभी को एक आदर्श शिक्षक बनने की शुभकामनाएँ दीं. इस मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में संगम एवं सुरुचि का नृत्य एवं शोभा, दिव्या, शुभम का गायन खूब सराहा गया।अंकुश की स्टैंडप कॉमेडी को भी खूब सराहना मिली.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version