राजगीर स्टेशन से अजीमाबाद एक्सप्रेस को दिखायी हरी झंडी
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार को 12948/47 अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया.
By SANTOSH KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:40 PM
बिहारशरीफ. नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने शनिवार को 12948/47 अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अहमदाबाद के लिए रवाना किया. इस अवसर पर राजगीर के विधायक कौशल किशोर, दानापुर मंडल के डीसीएम अभिषेक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मोहम्मद अरशद, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष संजू मालाकार, राजगीर नगर पंचायत के सभापति प्रतिनिधि सुवेश राजवंशी और जदयू प्रवक्ता सह पैक्स अध्यक्ष भवानी सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे. रेलवे कर्मियों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि यह ट्रेन पूर्वी भारत को पश्चिम भारत से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. इससे न सिर्फ गुजरात और बिहार के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि दोनों राज्यों की सभ्यता और संस्कृति का आदान-प्रदान भी होगा. उन्होंने कहा कि नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ के व्यवसायियों, छात्रों और मजदूरों को इस सेवा से विशेष लाभ मिलेगा.
सिलाव में ठहराव की मांग पर जवाब: सिलाव क्षेत्र के कुछ लोगों द्वारा श्रमजीवी एक्सप्रेस के सिलाव स्टेशन पर ठहराव की मांग किए जाने पर सांसद ने बताया कि रेलवे के नियमों के अनुसार, सुपरफास्ट ट्रेनों का ठहराव 8 किलोमीटर के भीतर दूसरे स्टेशन पर नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वे स्वयं रेल मंत्री से मिल चुके हैं और उन्हें इस समस्या से अवगत कराया है. सांसद कुमार ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान उन्होंने नालंदा से जुड़े कई मुद्दों को संसद में उठाया है और संबंधित मंत्रियों से मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए मांगें रखी हैं. उन्होंने विशेष रूप से बख्तियारपुर-तिलैया रेलखंड के दोहरीकरण और नेउरा–दनियावां–बिहारशरीफ–शेखपुरा रेलखंड को शीघ्र चालू करने तथा इस मार्ग पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, जिसका सकारात्मक परिणाम जल्द देखने को मिलेगा. इस अवसर पर वार्ड पार्षद मीरा कुमारी, सिलाव प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार, जदयू महासचिव कुमार मंगलम, अधिवक्ता अमित कुमार, भाजपा लोकसभा प्रभारी सुधीर सिंह, साबो देवी, संजय पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है