कार ने बाइक में मारी टक्कर, एक जख्मी

इसलामपुर थाना क्षेत्र के गया- इस्लामपुर सड़क मार्ग पर अमरूदिया बिगहा गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार युवक को चपेट में लेकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By SANTOSH KUMAR SINGH | June 5, 2025 9:20 PM
an image

इस्लामपुर. इसलामपुर थाना क्षेत्र के गया- इस्लामपुर सड़क मार्ग पर अमरूदिया बिगहा गांव के समीप गुरुवार को अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार युवक को चपेट में लेकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इससे वह घायलावस्था में मूर्छित होकर घंटों सड़क किनारे पड़ा रहा. जख्मी युवक की पहचान इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मनीचक गांव निवासी अरुण कुमार सिंह के 24 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुआ. जख्मी गोलू कुमार इस्लामपुर बाजार से अपने घर मनीचक गांव जा रहा था, कि रास्ते में गया की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने बाइक को चपेट में लेकर टक्कर मार दिया. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर लाया. जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए चिंताजनक स्थिति में सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. पीड़ित जख्मी ने बतलाया कि इसलामपुर बाजार से अपने घर की तरफ जा रहा था, कि रास्ते में अमरूदिया बिगहा गाँव के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे वह जख्मी हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बिहारशरीफ न्यूज़ (Bihar Sharif News) , बिहारशरीफ हिंदी समाचार (Bihar Sharif News in Hindi), ताज़ा बिहारशरीफ समाचार (Latest Bihar Sharif Samachar), बिहारशरीफ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bihar Sharif Politics News), बिहारशरीफ एजुकेशन न्यूज़ (Bihar Sharif Education News), बिहारशरीफ मौसम न्यूज़ (Bihar Sharif Weather News) और बिहारशरीफ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version